कछुआ चाल में पिस रहे शिमला के लोग-सैलानी

एक बार फिर से जाम ने लोगों के खूब छुड़वाए पसीने

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला
जाम सिटी बनते जा रहे शिमला शहर में वीकेंड के बाद पहले ही दिन सोमवार को शहर चोक हो गया और वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई, जिससे लोगों को अपने कार्यस्थलों, अस्पतालों व अन्य संस्थानों सहित गंतव्यों तक पहुंचने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। सबसे अधिक जाम की स्थिति शिमला शहर में टूटीकंडी क्रॉसिंग से लेकर विधानसभा मार्ग, विक्ट्री टनल, पुराने बस अड्डे से होते हुए लिफ्ट तक होती है, क्योंकि विक्ट्री टनल के पास क्रॉसिंग जंक्शन है, जबकि प्रतिबंधित विधानसभा मार्ग को आम वाहनों के लिए खोलने के कारण भी यहां से आवाजाही अधिक हो गई है। ऐसे में सबसे अधिक जाम की समस्या कार्ट रोड से होते हुए टूटीकंडी क्रॉसिंग तक होती है।

शिमला को लोग चंडीगढ़ व सोलन से सुगमता से पहुंच जाते है, जबकि टूटीकंडी क्रॉसिंग से लेकर शिमला शहर में प्रवेश करने के लिए लोगों को इससे कहीं अधिक वक्त लग जाता है। जाम लगने से स्कूल जाने वाले छात्र, कर्मचारी व पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। टूटीकंडी जंक्शन से लेकर लिफ्ट तक लगे जाम के अलावा सेंट एडवर्ड, ताराहॉल, ऑकलैंड स्कूल, विक्ट्री टनल से लेकर पुराना बस स्टैंड, लक्कड़ बाजार, खलीणी चौक व संजौली में काफी संख्या में वाहन जाम में फंस गए। आजकल शिमला में समर फेस्टिवल चला हुआ है और ऊपर से जून माह में गर्मी के कारण उत्तरी व दक्षिणी भारत के लोग ठंडक पाने के लिए राजधानी सहित यहां के हिल स्टेशनों का रूख कर रहे है, लेकिन आलम यह है कि वाहनों की कतारें लग जाने के कारण जहां स्थानीय लोगों को दो चार होना पड़ रहा है, वहीं, सुकून पाने की चाह में शिमला पहुंचने वाले सैलानी बेजार हो गए है।

बड़ी गाडिय़ों का प्रवेश हो बंद
लोगों का कहना है कि सुबह व शाम के समय दो-दो घंटों के लिए शिमला शहर में प्रवेश करने के लिए बड़े वाहनों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगना चाहिए। बसों को आईएसबीटी टूटीकंडी से ही उपरी शिमला के लिए ढली बाईपास से आवाजाही करवाई जानी चाहिए और लक्कड़ बाजार की ओर से कोई बड़ा वाहन न गुजरे, जबकि मंडी बिलासपुर, सोलन शिमला के लिए आईएसबीटी से ही सीधी आवाजाही हो। मंडी बिलासपुर के लिए तारादेवी से होकर सीधे टूटू होकर बसों का आवागमन होना चाहिए, जिससे लक्कड़ बाजार वाले मार्ग का जाम भी खत्म होगा और लोगों को बाइपास मार्ग के सहारे सुगमता से आवाजाही में सुविधा मिलेगी।
विधानसभा वाला मार्ग फिर हो प्रतिबंधित
लोगों का कहना है कि पूर्व की तर्ज पर विधानसभा मार्ग आम वाहनों के लिए पूरी तरह से बंद होना चाहिए। इस मार्ग के खुलने के कारण लोग बालूगंज, टूटू, समरहिल आदि की ओर विधानसभा वाले मार्ग से ही आवाजाही करने लगे है। ऐसे में टूटीकंडी क्रॉसिंग से आने वाले वाहनों को शिमला में प्रवेश करने में वक्त लग जाता है। जब यह मार्ग प्रतिबंधित होगा तो सभी वाहन टूटीकंडी क्रॉसिंग से होकर ही आएंगे, जिससे जाम की स्थिति नहीं होगी।