नगर पंचायत करसोग के सभी वार्ड में पिछले कई दिनों से गार्बेज कलेक्शन का कार्य बंद होने के चलते कई स्थानों पर बिखरा हुआ कूड़ा-कचरा फैली गंदगी उस स्लोगन का मुंह चिढ़ा रही है, जोकि कई स्थानों पर स्वच्छ हिमाचल करसोग लिखा हुआ देखा जा सकता है। गौरतलब है कि नगर पंचायत करसोग में कूड़ा-कचरा गार्बेज कलेक्शन का कार्य पिछले कई दिनों से इस कारण ठप हो चुका है, जो डंपिंग साइट कूड़ा-कचरा निपटान का अस्थायी स्थल धलोग नामक गांव समीप स्थापित किया गया हुआ था। वहां पर नजदीकी रहने वाले लोगों ने विरोध का बिगुल बजाते हुए नगर पंचायत का कूड़ा-कचरा, गंदगी वहां डंपिंग साइट पर पहुंचाने तथा डालने के लिए पूरी तरह से इनकार कर दिया है। उसके बाद अब नगर पंचायत करसोग के लगभग सभी वार्डों में गार्बेज कलेक्शन का कार्य बंद हो चुका है।
कई स्थानों पर गंदगी पसरी हुई स्पष्ट देखी जा सकती है। हालांकि नगर पंचायत करसोग के सभी सदस्य तथा अध्यक्ष सहित चुने हुए नुमाइंदे लगातार डंपिंग साइट की तलाश में लगे हुए हैं, परंतु कहीं भी कूड़ा-कचरा निपटान डंपिंग साइट नहीं मिलने का उपमंडल मुख्यालय पर स्थित प्रमुख बाजार व नगर पंचायत करसोग के सभी सातों वार्डों में कूड़ा-कचरा गार्बेज कलेक्शन वाला कार्य ठप हो चुका है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ वर्षों से जो डंपिंग साइट धलोग गांव में चली हुई थी वहां पर कूड़ा-कचरा निपटान सही तरीके से जब नगर पंचायत करसोग द्वारा नहीं किया गया तो आसपास के लोगों ने अपना जीवन गंदगी के चलते खतरे में होने की दुहाई देते हुए विरोध का बिगुल बजा दिया।