सोलन पी जी कॉलेज को सूर्यविहार से जोड़ने वाले पैदल मार्ग को अगर आप देखेंगे तो आप भी दंग रह जाएंगे। ऐसा हम इस लिए कह रहे है क्योंकि गांव की पैदल चलने का मार्ग भी इस से बढ़िया होती है। यहां पैदल चलना जान हथेली पर लेकर चलने के समान है। मार्ग पर उठे हुए तीखे नुकीले पत्थर कभी भी किसी को नुक्सान पहुंचा सकते है। इस मार्ग पर चलना बेहद खतरनाक बन चुका है और यहाँ रोज़ चलने वाले नागरिक खतरों के खिलाड़ी बन चुके हैं। इस रास्ते से ज़्यादा तर बच्चे गुजरते है जो पथ्थरों में उलझ कर काफी बार चोटिल भी हो चुके है लेकिन उसके बावजूद भी इस मार्ग को ठीक नहीं करवाया गया है। जानकारी मिली है कि इस बार चुने हुए पार्षद अभय शर्मा ने इस मार्ग को अपनी प्राथमिकता में डाला है। अब ये रोड़ कब रिपेयर होती है यह देखने वाली बात होगी।
इस मार्ग से गुजर रहे युवाओं ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि इस मार्ग की हालत बेहद खस्ता हो चुकी है। यहाँ चलना जान को जोखिम में डालना है लेकिन मजबूरी में यहीं से आना जाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि काफी वर्षों से इस मार्ग की हालत ऐसे ही खराब पड़ी है लेकिन कोई भी इस और ध्यान नहीं दे रहा है। नगर निगम को चाहिए कि इस मार्ग की जल्द से जल्द मुर्रमत करे ताकि यहाँ के निवासियों को थोड़ी राहत प्रदान हो। उन्होंने कहा कई इस मार्ग के आस पास गंदगी बेहद अधिक है और न ही इस रास्ते के आस पास कोई रेलिंग लगाई गई है। जिसके चलते यहाँ कोई भी दुर्घटना हो सकती है।