डाक्टरों की हड़ताल से दिक्कत में रही जनता, दो घंटे तक इलाज के लिए तरसते रहे मरीज,

सोलन। सीलिंग लिमिट में कटौती को लेकर क्षेत्रीय अस्पताल में चिकित्सकों की पैन डाउन स्ट्राइक के दौरान रोगियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्ट्राइक के चलते रोगियों को दो घंटे ओपीडी के बाहर चिकित्सक के आने का इंतजार करना पड़ रहा है। अब ऐसे में दूरदराज क्षेत्रों से आए रोगियों के आगे परेशानी का सबब बन गया है।

रोगी अपने तीमारदारों के साथ सुबह से ही अस्पताल पहुंचना शुरू हो जाते हैं, लेकिन उन्हें इलाज की सुविधा दो घंटे के बाद नसीब होती है। हालांकि स्ट्राइक के दौरान आपातकालीन सेवाओं के दरवाजे खुले रहते हैं, लेकिन विशेषज्ञों की सेवाएं ओपीडी में ही संभव है। सोमवार को भी चिकित्सक दो घंटे की स्ट्राइक पर रहे।

इस दौरान रोगियों को काफी कठिनाईयों का सामना करा पड़ा। एक दिन की छुट्टी के बाद सोमवार को  रोगी सुबह ही अस्पताल पहुंचना शुरू हो गए, लेकिन उन्हें चिकित्सकों की पेनडाउन स्ट्राइक के दो घंटे बीत जाने के बाद ही उपचार की सुविधा उपलब्ध हो पाई। विशेषज्ञों के ओपीडी में बैठेने पर ही रोगियों के स्वास्थ्य की जांच का सिलसिला शुरू हुआ।