जिला में नागरिक अब ,घर बैठे अपने खाद्य पदार्थों की शुद्धता की जांच, कर पाएंगे, इसके लिए खाद्य सुरक्षा विभाग सोलन द्वारा, एक बुक छपवाई गई है ,जिसके बारे में जिला सोलन के लोगों को ,जागरूक किया जा रहा है। खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त, एलडी ठाकुर ने बताया कि ,विभाग द्वारा मैजिक बुक लॉन्च की गई है ,इस किताब की सहायता से, जिला वासी घर बैठे ही ,खाने पीने की वस्तुओं की गुणवत्ता की , खुद जांच कर पाएंगे।
एलडी ठाकुर ने बताया कि, विभाग द्वारा जारी इस मैजिक किताब में ,टेस्ट के लिए कौन सी वस्तुएं जरूरी है इसके बारे में भी ,जानकारी दी गई है। आवश्यक सामान लेने के बाद ,आप मैजिक बॉक्स से मिली जानकारी के माध्यम से , खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच कर पाएंगे। इसके बारे में नागरिक ,विभाग की वेबसाइट से, सॉफ्ट कॉपी भी डाउनलोड कर सकते हैं।उन्होंने बताया कि, अधिकतर बार यह देखा जाता था कि, लोग खाने पीने की वस्तुओं के बारे में ,विभाग को शिकायत करने से डरते हैं ,लेकिन अब वह लोग घर बैठे ही खाने पीने की वस्तुओं में ,संदेह होने के आधार पर ,जांच कर पाएंगे। , वहीं विभाग को भी इस बारे में ,पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर, जानकारी दे सकते हैं,जिस पर विभाग सैंपल लेकर ,उस खाद्य पदार्थ की जांच करेगा, और कमी पाए जाने पर ,आवश्यक कार्रवाई अमल में लाएगा।