दारू,देवता और दबंगई के डर से दूर,विकास के मुद्दे पर तीसरे मोर्चे को वोट करेगी जनता

दारू,देवता और दबंगई के डर से दूर,विकास के मुद्दे पर तीसरे मोर्चे को वोट करेगी जनता

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ने 11 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. इन 11 सीटों में 4 सीटें जिला शिमला की शामिल हैं. इस बार कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया का ध्यान सेब बहुल इलाके पर है. कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र से CPI(M) उम्मीदवार कुलदीप तंवर ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश की जनता इस बार दारू, देवता और दबंगई के डर से दूर तीसरे मोर्चे को विकास के नाम पर वोट करेगी. उन्होंने कहा कि जनता ने साल 2017 से अब तक ठियोग विधानसभा क्षेत्र में कॉमरेड राकेश सिंघा के काम को देखा है और जनता जानती है कि तीसरा मोर्चा ही प्रदेश में विकास को गति दे सकता है. उन्होंने कहा कि राकेश सिंघा ने ठियोग की विकास की आवाज को विधानसभा में बुलंद किया. सिंघा ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र की 80 फीसदी सड़कों के साथ विभिन्न प्रोजेक्ट पर तेजी के साथ काम किया.

कुलदीप तंवर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता ने कांग्रेस-भाजपा का काम देखा है और जनता जानती है कि इससे प्रदेश विकास नहीं कर पा रहा है. उन्होंने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज महंगाई और बेरोजगारी से आम जनता त्रस्त है. लगातार जरूरत की चीजों के बढ़ रहे दाम जनता को परेशान कर रही है. उन्होंने कहा कि आज सरकार लंपी वायरस को भी रोक पाने में नकामयाब नजर आ रही है. ऐसे में लोगों ने प्रदेश में इस बार तीसरे मोर्चे को मौका देने का मन बनाया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल राज्य कमेटी ने 11 सीटों पर उम्मीदवार फाइनल किए हैं. भविष्य में उम्मीदवारों की संख्या बढ़ भी सकती है.