भारत में दुनिया की कुछ अनोखी चीजें मौजूद हैं। इनमें से एक है भारत का तैरता हुआ पोस्ट ऑफिस। श्रीनगर का फ्लोटिंग पोस्ट ऑफिस पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र है। अगर आप श्रीनगर आए हैं, तो यहां जरूर आना चाहिए।
अगर आप घूमने के शौकीन हैं, तो आपने तैरते हुए झील, तैरती हुई मस्जिद और मार्केट के बारे में तो खूब सुना होगा। लेकिन क्या आप जानते हें कि भारत में एक तैरता हुआ पोस्ट ऑफिस भी है। सुनकर आश्चर्य हो रहा होगा, लेकिन हमारे देश में दुनिया का पहला फ्लोटिंग पोस्ट ऑफिस है। फ्लोटिंग पोस्ट ऑफिस कश्मीर के शहर श्रीनगर में डल झील में स्थित है। दूर से देखने पर यह एक दम नाव जैसा दिखेगा, लेकिन जैसे-जैसे आप करीब आते जाएंगे, यहां लगे पीले और लाल रंग के लोगो को देखकर आप समझ जाएंगे। यहां पर एक बोर्ड पर लिखा हुआ है फ्लोटिंग पोस्ट ऑफिस डल लेक। वास्तव में यह एक बहुत दिलचस्प जगह है। तो आइए जानते हैं इस तैरते हुए इंडियन पोस्ट ऑफिस से जुड़ी बातें।
तैरता फ्लोटिंग पोस्ट ऑफिस कहां है –
आप इस पोस्ट ऑफिस को श्रीनगर की खूबसूरत डल झील में देख पाएंगे। ये ऑफिस आपको किसी नाव पर तैरता हुआ दिखाई देगा, जिसे देखने के बाद लोगों के मुंह से वाह! के अलावा कुछ और निकलता ही नहीं है। भारतीय डाकघर वाला ये ऑफिस लाल और पीले रंग से बना हुआ है। आप इस झील के पास जाएंगे, तो आपको ‘फ्लोटिंग पोस्ट ऑफिस, डल लेक’ के नाम के साथ ये चिट्ठियों वाला दफ्तर दिख जाएगा।
200 साल पुराना है पोस्ट ऑफिस –
जानकर हैरत होगी कि ये पोस्ट ऑफिस ब्रिटिश काल में बनवाया गया था, जो 200 साल पुराना है। आज भी यहां पोस्टमैन शिकारा किराए पर लेकर इसमें सफर करके रोज 100-150 चिट्ठियां पहुंचाता है। यह पोस्ट ऑफिस एक हाउस बोट में है। इसमें दो कमरे हैं। जहां एक कमरे में पोस्ट ऑफिस चलता है, वहीं दूसरे में संग्रहालय बनाया गया है, जिसमें प्राचीन डाक टिकटों को संग्रहित किया गया है।
पर्यटकों के बीच पॉपुलर है पोस्ट ऑफिस –
अनूठा आर्किटेक्चर होने के कारण अब यह पोस्ट ऑफिस पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गया है। श्रीनगर में डल लेक घूमने आने वाले लोग इसे देखे बिना नहीं जाते। इसके अलावा कई टूरिस्ट यहां सेल्फी भी लेते हैं। ऐसा अद्भुत नजारा उन्हें दुनिया में शायद ही कहीं देखने को मिले।