व्यक्तिगत लोन के लिए ऊंचा ब्याज वसूलते हैं बैंक
आजकल ज्यादातर लोग अपने बिजनेस व घर के लिए लोन लेना उचित समझते हैं। पिछले तीन साल पहले की तुलना में लोगों द्वारा व्यक्तिगत ऋण लेने का आंकड़ा दोगुना हो गया है। इस खंड में बैंक बिना किसी गारंटी के कर्ज दे देते हैं, जिसमें चूक भी बहुत ज्यादा होती है। व्यक्तिगत लोन के लिए बैंक ऊंचा ब्याज भी वसूलते हैं।
इस अवधि में मूल्य के हिसाब से व्यक्तिगत ऋण में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और गैर-बैंक ऋणदाताओं की हिस्सेदारी बढ़ गई है। जबकि, निजी क्षेत्र के बैंकों की हिस्सेदारी में गिरावट आई। गौरतलब है कि किसी बैंक ग्राहक का क्रेडिट स्कोर जितना अच्छा होगा उतनी ही जल्दी उसका पर्सनल लोन (Personal Loan) अप्रूव होगा।
बता दें कि जब भी आप बैंक से लोन लेते हैं तो उसके लिए पैन कार्ड (Pan Card) की जरूरत होती है। वहीं, अगर कोई व्यक्ति बैंक की ओर से डिफाल्टर घोषित किया गया हो तो उसके लिए भविष्य में कोई भी लोन लेना मुश्किल हो सकता है। दरअसल, बैंक हाई रिस्क मानते हुए ज्यादा ब्याज दर पर भी किसी को पर्सनल लोन नहीं देते है। ऐसे में हर व्यक्ति का पुराना लोन का ट्रैक रिकॉर्ड पॉजिटिव होना चाहिए।
लोन हो सकता है रिजेक्ट
ध्यान रहे कि अगर आपके ऊपर पहले से ही कई लोन चल रहे हैं और आपकी इनकम बैंक नए लोन की ईएमआई (EMI) भुगतान करने के लायक नहीं है तो भी बैंक आपको लोन प्रपोजल रिजेक्ट कर सकते फिर चाहे आप दूसरे लोन की ईएमआई समय पर दे रहे हैं और आपको रिकॉर्ड अच्छा है फिर भी आपको लोन रिजेक्ट हो सकता है।