Provision of vehicles for transporting Kovid-19 patients to Kandaghat

कुम्भ और बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्ति अपने घर पर रहें पृथक : एसडीएम कंडाघाट

सोलन के कंडाघाट में  प्रशासन द्वारा बैठक का आयोजन किया गया | बैठक की अध्यक्षता एसडीएम कंडाघाट विकास सूद ने की | कंडाघाट नगर पंचायत के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष ,  पार्षदों  और व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने बैठक में भाग लिया | एसडीएम कंडाघाट ने बैठक के दौरान बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर चिंता जताई और  प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वह कोरोना महामारी में  प्रशासन का सहयोग करें और अपने वार्ड में कोरोना फैलने से रोकें | कोरोना संक्रमण न फैले इस के  लिए एहतियातन कदम भी उठाएं | इस विषय पर उपस्थित प्रतिनिधियों ने एसडीएम के समक्ष अपने विचार भी रखे और उन पर विस्तृत चर्चा कर कोरोना से निपटने के लिए रणनीति भी बनाई | 
 

एसडीएम कंडाघाट विकास सूद ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पंचायत और  व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों से  कोरोना संक्रमण को लेकर चर्चा की गई और उनसे आग्रह किया गया कि अगर उनके वार्ड में कोई कोरोना रोगी आता है तो वह उसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें | प्रतिनिधियों का दायित्व है कि वह व्यक्ति घर पर ही रहे और वह घर से बाहर न निकले | अगर कोरोना पॉज़िटिव व्यक्ति घर पर अकेला रहता है  उसके घर द्वार पर  राशन पहुंचे यह प्रबंध किया जाए |  उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति कुम्भ या बाहरी राज्यों से आ रहा है तो वह घर पर ही पृथक रहें | अगर उन्हें कोरोना के कोई लक्षण दिखते है तो वह अपना टैस्ट करवाएं |