पाकिस्तान में 233 रुपए हुआ पेट्रोल, डीज़ल भी 59 रुपए प्रति लीटर हुआ महंगा

पेट्रोल के दाम

पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ़्ताह इस्माइल ने बुधवार को कहा कि सरकार इस स्थिति में नहीं है कि वो पेट्रोल और दूसरे पेट्रोलियम उत्पादों पर सब्सिडी दे सके. सब्सिडी ना दे पाने की स्थिति में पेट्रोल के दाम बढ़ाने के अलावा सरकार के पास कोई विकल्प नहीं बचता है, इसलिए पेट्रोल की क़ीमतों में वृद्धि की जा रही है.

इस बार पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर 24.03 रुपए बढ़ाए गए हैं. इसके साथ ही पाकिस्तान में पेट्रोल की नई क़ीमत अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. पेट्रोल की नई क़ीमत 233.89 प्रति लीटर हो गई है.

ये बढ़ी हुई क़ीमत 16 जून से लागू हो जाएगी.

पेट्रोल के अलावा डीज़ल की क़ीमत में 59.16 रुपए बढ़ें हैं. डीज़ल की नई क़ीमत 263.31 रुपए हो गई है. केरोसीन 211.43 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा जो कि पुरानी क़ीमत की तुलना में 33.12 रुपए अधिक है. इसके साथ लाइट डीज़ल के दाम भी बढ़े हैं. नई क़ीमत 25.53 रुपए बढ़कर 207.47 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

मिफ़्ता

तेल की क़ीमतों में हुई वृद्धि की घोषणा से पूर्व मिफ़्ताह ने पूर्व की इमरान ख़ान सरकार और उनकी नीतियों को मौजूदा हालात के लिए ज़िम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार की नीतियों के कारण ही ‘देश की अर्थव्यवस्था गर्त में’ है.

उन्होंने कहा कि इमरान ख़ान ने जानबूझकर, राजनीतिक लाभ के लिए पेट्रोल पर सब्सिडी जारी रखी और दाम नहीं बढ़ाए.

उन्होंने इमरान ख़ान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली सरकार की भूल का ख़ामियाज़ा मौजूदा सरकार को भुगतना पड़ रहा है.

उन्होंने बताया कि मौजूदा वक़्त में पाकिस्तान प्रति लीटर पेट्रोल पर 24.03 रुपए, डीज़ल पर 59.16 रुपए, केरोसीन पर 39.49 रुपये का नुकसान उठा रहा है.

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) ने आरोपों का किया खंडन

पेट्रोल की बढ़ी क़ीमतों पर प्रतिक्रिया देते हुए पीटीआई नेता फ़वाद चौधरी ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ी क़ीमतों को स्वीकार करने से इनकार करती है.

Social embed from twitter

Report this social embed, make a complaint

उन्होंने लिखा है, “हम इस लूट को ख़ारिज करते हैं. ”

उन्होंने लिखा है कि पेट्रोल की क़ीमतों में इस क़दर हुआ इजाफ़ा, मध्यम वर्ग की कमर तोड़ने वाला है. लोगों को इस अयोग्य सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन में हिस्सा लेना चाहिए.