पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिसके चलते आम जनता कहीं न कहीं प्रभावित हो रही है। यही वजह है कि राजनैतिक दल अब भाजपा पर पैट्रोल और डीज़ल की कीमतों को लेकर निशाना साध रहे हैं। जब भाजपा सत्ता में नहीं थी तब उनके द्वारा कांग्रेस को भी पैट्रोल डीज़ल और गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर कई प्रदर्शन किए थे और भारत की जनता की नब्ज़ को दबा कर सत्ता भी हासिल की थी। लेकिन अब यही फार्मूला कांग्रेस भी अपना रही है। मेहंगाई को जिस तरह से भाजपा ने बढ़ा मुद्दा बनाया था उसी तर्ज पर अब भाजपा पर एक के बाद एक निशाने साधे जा रहे हैं। भाजपा को साबित किया जा रहा है की वह आम जनता के हितों को लेकर संवेदनशील नहीं है।
भाजपा पर तंज कस्ते हुए कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता जगमोहन मल्होत्रा ने कहा कि पैट्रोल तो सौ के पार हो चुका है अब डीज़ल सौ के पार होने को तैयार है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सत्ता में आने से पहले महंगाई को लेकर काफी प्रदर्शन किए थे और भारत की जनता को वायदे किए थे कि वह भारत की जनता को महंगाई से निजात दिलाएगी लेकिन महंगाई कम होने की बजाए आसमान छू रही है जिसके चलते आम जनता बेहद परेशान और रोष में हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा सरकार कोरोना वैक्सीन फ्री लगाने की बात कह रही है। वहीँ दूसरी और उसके पैसे पैट्रोल और डीज़ल के दामों में वृद्धि कर अप्रत्यक्ष तौर पर वसूल रही है। जो बेहद गलत है वह इसकी निंदा करते है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पैट्रोल और डीज़ल के दामों में कमी करे ताकि आम जनता को राहत प्रदान हो सके।