Petrol-diesel price: करीब सात महीने बाद हिलने जा रही है पेट्रोल-डीजल की कीमत, जानिए क्या हो जाएगा रेट

देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol-diesel price) में लंबे समय बाद बदलाव होने जा रहा है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में 40-40 पैसे की कमी करने का फैसला किया है। घटी हुई कीमत एक नवंबर यानी कल से लागू होगी। पेट्रोल-डीजल की कीमत में इससे पहले आखिरी बार सात अप्रैल को बदलाव हुआ था।

 

petrol-diesel price

नई दिल्ली: एक नवंबर यानी कल जब आप पेट्रोल और डीजल भराने पेट्रोल पंप पहुंचेंगे तो आपको इनकी कीमत में बदलाव देखने को मिलेगा। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने करीब सात महीने बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत में 40-40 पैसे की कमी करने का फैसला किया है। इससे पहले सात अप्रैल को आखिरी बार इनकी कीमत बदली थी। हालांकि 22 मई से सरकार ने पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क (central excise) में कमी का फैसला किया था। इससे दिल्ली में पेट्रोल का दाम घट कर 96.72 रुपये पर आ गया था। वहीं डीजल की कीमत (diesel price) 89.62 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई थी।

दिल्ली में सोमवार यानी 31 अक्टूबर को पेट्रोल की कीमत (petrol price in Delhi) 96.72 रुपये और डीजल की कीमत (diesel price) 89.62 रुपये प्रति लीटर थी। वहीं मायानगरी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा था। चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर के भाव था। इसके अलावा कोलकाता में सोमवार को पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा था। मंगलवार को इसमें 40 पैसे की कटौती होगी।
कच्चे तेल की कीमत
यूक्रेन युद्ध के बाद मार्च में तेल की कीमत 139 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई थी जो 2008 के बाद इसका उच्चतम स्तर है। हाल में यह 85 डॉलर प्रति बैरल तक गिर गई थी। अभी यह 95 डॉलर के आसपास बनी हुई है। फिलहाल ब्रेंट क्रूड (Brendt Crude) 0.83 डॉलर की गिरावट के साथ 94.94 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, यूएस वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट क्रूड (WTI) भी 1.18 डॉलर की गिरावट के साथ 86.12 डॉलर प्रति बैरल पर है।


अपने शहर में आज के भाव यूं जानें

पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव रोजाना बदलने की व्यवस्था है। यदि इसमें बदलाव होता है तो सुबह 6 बजे दाम अपने आप अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का आज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।