Petrol Diesel Price: जानिए गाड़ी की टंकी तक कैसे पहुंचता है पेट्रोल? किस तरह से तय होती हैं इसकी कीमत

Petrol Diesel Price: पेट्रोल जो हम लोग अपनी गाड़ियों में भरवाते हैं वो सीधे जमीन से निकलकर पेट्रोल पंप तक नहीं आता है। इसकी एक पूरी प्रकिया है। इसके लिए पहले क्रूड ऑयल को ढूंढा जाता है। ये क्रूड ऑयल कच्चा होता है। इसके बाद रिफाइनरी में क्रूड ऑयल को प्रोसेस किया जाता है।

Petrol Diesel Price
क्रूड ऑयल को निकालकर फिर रिफाइनरी तक पहुंचाया जाता है

नई दिल्ली: हम लोग अपनी गाड़ियों में पेट्रोल-डीजल भरवाते रहते हैं। महीने में कई बार गाड़ी में पेट्रोल डलवाने पेट्रोल पंप पर जाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि ये पेट्रोल और डीजल आखिर आता कहां से है। इसकी कीमत कैसे तय होती है। ये पेट्रोल जो हम लोग अपनी गाड़ियों में भरवाते हैं वो सीधे जमीन से निकलकर पेट्रोल पंप तक नहीं आता है। इसकी एक पूरी प्रकिया है। इसके लिए पहले क्रूड ऑयल को ढूंढा जाता है। फिर इसे निकाला जाता है। इसके बाद इसे रिफाइनरी तक पहुंचाते हैं। आखिर क्रूड ऑयल से किस तरह पेट्रोल निकाला जाता है और किस तरह से इसकी कीमत तय होती है। चलिए आपको बताते हैं।
ऐसे निकाला जाता है पेट्रोल
पेट्रोल क्रूड ऑयल से निकाला जाता है। इसके लिए पहले क्रूड ऑयल को ढूंढा जाता है। क्रूड ऑयल को निकालकर फिर रिफाइनरी तक पहुंचाया जाता है। ये क्रूड ऑयल कच्चा होता है। इसके बाद रिफाइनरी में क्रूड ऑयल को प्रोसेस किया जाता है। इसके बाद इससे पेट्रोल, डीजल और जेट ऑयल ये सब निकाला जाता है। इसके बाद इसे पेट्रोल पंप तक पहुंचाया जाता है।

देश में ये रिफाइनरी निकालती हैं पेट्रोल
अगर भारत की बात करें तो यहां पर भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन और रिलायंस ये सभी कंपनियां इस प्रोसेस में शामिल हैं। क्रूड ऑयल से पेट्रोल, डीजल और जेट ऑयल निकालने का प्रोसेस तो बहुत ही आसान है लेकिन इसमें एक समस्या है। असल में क्रूड ऑयल हर जगह नहीं मिलता है।

क्रूड ऑयल खरीदना पड़ता है
ऐसे देश जहां पर क्रूड ऑयल ढूंढ लिया गया है वहां तो कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन ऐसे देश जहां पर क्रूड ऑयल नहीं है उन्हें दूसरे देशों से इसे खरीदना पड़ता है। हर देश के आप अपनी रिफाइनरी होती हैं। भारत के पास करीब 23 रिफाइरी हैं। इंटरनेशनल मार्केट से क्रूड ऑयल को खरीदकर इन रिफाइनरी तक लाया जाता है। इसके बाद इनसे पेट्रोल बनता है।

क्रूड ऑयल लिमिटेड नहीं है
क्रूड ऑयल ऐसी चीज नहीं है जो सीमित हो और खत्म हो जाए। जानकारों के मुताबिक, क्रूड ऑयल नेचुरल मिलने वाली चीज है और ये जमीन और समुद्र दोनों जगह मिलती है। क्रूड ऑयल को रिसर्च टीमें ढूंढती रहती हैं। इसके बाद इन्हें निकालने की प्रक्रिया भी चलती रहती है।

ऐसे तय होती हैं कीमत
क्रूड ऑयल को रिफाइनरी से पेट्रोल पंप तक लाने के दौरान इसकी कीमतें तय होती हैं। इस तेल पर एक्साइज ड्यूटी लगती है। इसके बाद इसपर डीलर का कमीशन जुड़ता है। इसपर राज्य सरकारें अपना टैक्स भी लगाती हैं। इसके बाद ये पेट्रोल और डीजल आम लोगों तक पहुंचता है।