Petrol-Diesel Price, 17th august 2022: बुधवार सुबह ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 13 सेंट या 0.1 फीसद बढ़कर 92.47 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, डबल्यूटीआई क्रूड फ्यूचर्स 27 सेंट या 0.3 फीसद बढ़कर 86.80 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखा। अमेरिका में घरों की बिक्री के कमजोर आंकड़ों से वैश्विक मंदी की चिंता बढ़ने के कारण मंगलवार को गिरावट आई थी।
नई दिल्ली : छह महीने के निचले स्तर को छूने के बाद आज बुधवार को कच्चे तेल की कीमतों (Crude Oil Prices) में कुछ तेजी आई है। अमेरिका के तेल और गैस भंडार में उम्मीद से अधिक गिरावट के बाद निवेशकों को लगा है कि मांग में तेजी आएगी। हालांकि, वैश्विक मंदी की चिंताएं (Global Recession) इस पर भारी पड़ सकती हैं। बुधवार सुबह ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 13 सेंट या 0.1 फीसद बढ़कर 92.47 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, डबल्यूटीआई क्रूड फ्यूचर्स 27 सेंट या 0.3 फीसद बढ़कर 86.80 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखा। मंगलवार को कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली थी। अमेरिका में घरों की बिक्री के कमजोर आंकड़ों से वैश्विक मंदी की चिंता बढ़ने के कारण यह गिरावट आई थी। भारत की बात करें, तो यहां बुधवार को भी पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
दिल्ली में क्या हैं पेट्रोल-डीजल के भाव
दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है। मुंबई की बात करें, तो यहां पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, कोलकाता में बुधवार को पेट्रोल 106.03 रुपये में मिल रहा है और डीजल 92.76 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
बड़े शहरों में तेल के दाम
दिल्ली से सटे नोएडा में भी कीमतें नहीं बदली हैं। नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। चंडीगढ़ की बात करें, तो यहां पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है। वहीं, गुरुग्राम में पेट्रोल का भाव 97.18 रुपये और डीजल का भाव 90.05 रुपये प्रति लीटर पर है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल का भाव 96.57 रुपये और डीजल की कीमत 89.76 रुपये प्रति लीटर पर है।
ऐसे जानें अपने शहर में भाव
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।