Petrol-Diesel Price, 18th august 2022: संभावित वैश्विक मंदी (Global Recession) की चिंताओं के चलते बुधवार को कच्चा तेल (Crude Oil Prices) गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखा। बुधवार को ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत गिरावट के साथ 91.51 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करती देखी गई। हालांकि, गुरुवार सुबह ब्रेंट क्रूड में मामूली तेजी देखने को मिली और यह 93.68 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखा।
नई दिल्ली : वैश्विक स्तर पर मंदी की चिंताएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। चीनी अर्थव्यवस्था (Chinese Economy) इस समय बड़े नाजुक दौर से गुजर रही हैं। सख्त कोविड प्रतिबंधों के चलते चीनी इकोनॉमी की रिकवरी बुरी तरह प्रभावित है। संभावित वैश्विक मंदी (Global Recession) की चिंताओं के चलते बुधवार को कच्चा तेल (Crude Oil Prices) गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखा। बुधवार को ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत गिरावट के साथ 91.51 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करती देखी गई। यह एक हफ्ते पहले की कीमत से 6 फीसदी कम है। 10 अगस्त को ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 97.40 डॉलर प्रति बैरल पर थी। हालांकि, गुरुवार सुबह ब्रेंट क्रूड में मामूली तेजी देखने को मिली और यह 93.68 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखा। बता दें कि चीन दुनिया का सबसे बड़ा क्रूड आयातित देश है। चीन की इकोनॉमी में सुस्ती के चलते एनर्जी डिमांड में बड़ी गिरावट दिख सकती है। इसका सीधा असर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट के रूप में पड़ेगा।
पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price) की बात करें, तो देश में आज भी इस मोर्चे पर कोई बदलाव नहीं हुआ है। गौरतलब है कि सरकार ने 21 मई को पेट्रोल पर 6 रुपये और डीजल पर 8 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम की थी। इसके बाद 22 मई को कीमतों में बड़ी गिरावट आई थी। क्रूड ऑयल के दाम 100 डॉलर के नीचे रहने से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट की उम्मीद थी। हालांकि, तेल कंपनियों के घाटे के आंकड़े सामने आने के बाद यह उम्मीद धूमिल हो गई।
दिल्ली में पेट्रोल-डीजल का भाव
देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है। मायानगरी मुंबई की बात करें, तो यहां पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है। वहीं, कोलकाता में गुरुवार को पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।
देश के बड़े शहरों में कीमतें
नोएडा में गुरुवार को पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। गुरुग्राम की बात करें, तो यहां पेट्रोल 97.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। उधर चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर पर है। वहीं लखनऊ में पेट्रोल का भाव 96.57 रुपये और डीजल की कीमत 89.76 रुपये प्रति लीटर पर है।