Petrol-Diesel Price Today : गुजरात चुनाव से पहले महंगाई में मिल सकती है बड़ी राहत, 2 रुपये सस्ता हो जाएगा पेट्रोल-डीजल

Petrol-Diesel Price, 2nd Nov 2022 : आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती हो सकती है। देश में बढ़ी हुई महंगाई के बीच आम आदमी के लिए यह बड़ी राहत होगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के चलते दामों में यह कटौती हो सकती है। हालांकि, आज पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

petrol diesel prices may be cut by up to rs 2
Petrol Diesel Prices Today, 2nd Nov 2022

नई दिल्ली : पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Prices) में लोगों को जल्द ही बड़ी राहत मिल सकती है। आने वाले दिनों में इन उत्पादों की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती हो सकती है। देश में बढ़ी हुई महंगाई के बीच आम आदमी के लिए यह बड़ी राहत होगी। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के चलते दामों में यह कटौती हो सकती है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती की गुंजाइश इसलिए भी है, क्योंकि अब रिटेलर्स के मार्जिन्स पॉजिटिव हो गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, खुदरा विक्रेताओं का मार्जिन पेट्रोल पर 6 रुपये प्रति लीटर पॉजिटिव हो गया है। उम्मीद है कि जल्द ही डीजल पर 10 रुपये की अंडर-रिकवरी कम हो जाएगी। पिछले सात महीनों से पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि, 22 मई से सरकार ने पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क (central excise) में कमी का फैसला किया था। तब पेट्रोल और डीजल के भाव क्रमश: 8 और 6 रुपये घट गए थे।
दिल्ली में तेल के भाव

आज बुधवार को देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, कोलकाता में बुधवार को पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
दूसरे बड़े शहरों में भाव
नोएडा में बुधवार को पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। गुरुग्राम में पेट्रोल 97.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, लखनऊ में पेट्रोल का भाव 96.57 रुपये और डीजल की कीमत 89.76 रुपये प्रति लीटर है।

विभिन्न शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
नई दिल्ली 96.72 89.62
मुंबई 106.31 94.27
कोलकाता 106.03 92.76
चेन्नई 102.63 94.24
नोएडा 96.79 89.96
लखनऊ 96.57 89.76
जयपुर 108.48 93.72
पटना 107.24 94.04
भोपाल 108.65 93.90
चंडीगढ़ 96.20 84.26
रांची 99.84 94.65
भोपाल 108.65 93.90
गांधीनगर 96.63 92.38
बेंगलुरु 101.94 87.89
गुरुग्राम 97.18 90.05

(स्रोत- IOC SMS)
यहां एसएमएस कर जान सकते हैं भाव

पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।