राजधानी में अब पेट्रोल शतक लगाने के बिल्कुल करीब पहुंच गया है। रविवार को 0.73 पैसे प्रति लीटर की हुई बढ़ोतरी के साथ शिमला में पेट्रोल के दाम 99.74 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए है। यदि यह क्रम सोमवार को जारी रहा तो इसका आंकड़ा 100 रुपए के पार हो जाएगा। इससे पहले शनिवार को 0.87, शुक्रवार को 0.63 पैसे प्रति लीटर पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। राजधानी में डीजल के दामों में भी 0.58 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। अब राजधानी में डीजल के दाम 84.03 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए है। इसके अलावा चंबा जिला में भी पेट्रोल शतक ठोंकने वाला है। यहां पर पेट्रोल के दाम 99.78 रुपए प्रति लीटर हो गए है। रविवार को चंबा जिला में 0.89 पैसे प्रति लीटर की दर से पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। इस जिला में डीजल के दाम 84.21 पहुंच गए है और रविवार को 0.84 पैसे प्रति लीटर की दर से इजाफा हुआ है।
प्रदेश के दो जिलों में पहले ही पेट्रोल के दाम 100 पार कर गए है और रविवार को दामों में बढ़ोतरी के साथ इन जिलों में इनके दामों में और उछाल आया है। प्रदेश के लाहुल- स्पीति में पेट्रोल के दाम रविवार को 0.49 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ इसके दाम अब 101.48 रुपए प्रति लीटर हो गए है। इसी जिला में डीजल के दामों में 0.50 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ अब यहां 85.56 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए है। इसके साथ ही जिला किन्नौर में पेट्रोल के दाम 100 पार कर चुके है और रविवार को 0.49 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ अब यहां 101.28 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल बिक रहा है। डीजल के दामों में भी 0.50 पैसे प्रति लीटर इजाफा हुआ है और यहां अब डीजल 85.41 रुपए प्रति लीटर की दर से डीजल बिक रहा है। (एचडीएम)
पेट्रोल-डीजल के दाम
जिला पेट्रोल डीजल
शिमला 99.74 84.03
बिलासपुर 98.38 82.95
चंबा 99.78 84.21
हमीरपुर 97.69 82.38
कांगड़ा 98.38 82.97
किन्नौर 101.28 85.41
कुल्लू 99.41 83.84
लाहुल 101.48 85.56
मंडी 98.50 83.08
सिरमौर 98.85 83.41
सोलन 97.48 82.19
ऊना 97.11 81.86