1000 वाहन चालकों को मिला सस्ता पेट्रोल
देशभर में पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं। ऐसे में हमारे देश में एक जगह ऐसी भी हैं जहां पर पेट्रोल मात्र एक रुपए लीटर दिया जा रहा है। इस बात पर यकीन कर पाना मुश्किल है, लेकिन ये बात सच है। मुंबई के ठाणे में पेट्रोल एक रुपए लीटर मिल रहा है। पेट्रोल (Petrol) के इतने सस्ते दाम जानकर पेट्रोल पंप पर काफी लोगों की भीड़ लग गई। इन लोगों में सबसे ज्यादा भीड़ टू-व्हीलर वालों की रही।
जानकारी के अनुसार, 1 रुपए लीटर पेट्रोल ठाणे स्थित कैलाश पेट्रोल पंप पर विधायक प्रताप सरनाईक (Pratap Sarnaik) के जन्मदिन के मौके पर दिया जा रहा है। गौरतलब है कि इस तरह सस्ते दाम पर पेट्रोल देने की शुरुआत ठाणे नगर निगम (TMC) की पूर्व पार्षद आशा डोंगरे ने सोशल वर्कर संदीप डोंगरे और अब्दुल सलाम के साथ मिलकर की। जिसके तहत करीब 1000 वाहन चालकों को एक रुपए प्रति लीटर पर पेट्रोल दिया गया।
बता दें कि हाल ही में बड़ी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ा दिए थे। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपए प्रति लीटर और डीजल 104.77 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर बना हुआ है। ऐसे में एक रुपए लीटर पेट्रोल वाहन चालकों को मुहैया करवाना काफी राहत देने वाला काम है।