पाकिस्तान के मौजूदा हालात देखकर कहना गलत नहीं होगा कि इस देश की आर्थिक स्थिति लगातार खराब होती जा रही है. बीते कुछ दिनों में लगातार डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़े हैं. हाल ही में यहां डीजल 59.61 रुपए और पेट्रोल 24.03 रुपए महंगा हो गया. इस बढ़ोतरी के बाद अब पाकिस्तान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 233.89 रुपए है, जबकि डीजल 263.31 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है.
पाकिस्तान के पेट्रोलियम राज्य मंत्री मुसद्दक मलिक ने डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के लिए इमरान खान की सरकार को जिम्मेदार बताया. मंत्री जी के मुताबिक पिछले सरकार की नीतियां ठीक नहीं थी. इमरान सरकार ने पाकिस्तान की इकॉनमी को तबाह कर दिया. यही कारण है कि आम जनता को मंहगाई की मार झेलनी पड़ रही है.
दुनिया की बड़ी रेटिंग एजेंसी ‘फिच’ पहले ही पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति पर चिंता जाहिर कर चुकी है. ‘फिंच’ ने कहा था कि सरकार बदलने के कारण पाकिस्तान में आर्थिक और वित्तीय अस्थिरता बढ़ गई है. मार्च 2023 तक पाकिस्तान को 20 बिलियन डॉलर का विदेशी कर्ज चुकाना है, जोकि मौजूदा परिस्थितियों के हिसाब से एक बड़ी चुनौती बन गई है.
जानकार पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल और दूसरे उत्पादों की ऊंची कीमतों को बड़ा कारण मान रहे हैं. वहीं डॉलर के मुकाबले रुपए में तेज़ी से गिरावट और देश पर विदेशी कर्ज भी बड़ा कारण है.