देश में इन दिनों पेट्रोल व डीजल की कीमतें(Petrol and Diesel prices) लगातार बढ़ रही है। पिछले 17 दिनों में देश में पेट्रोल के दामों में 10 रुपए तक का इजाफा हो चुका है। पेट्रोल व डीजल के साथ अन्य चीजों के दाम भी आसमान को छू रहे हैं, यही कारण है आम जनता महंगाई से त्रस्त हो गई है। पेट्रोल व डीजल को बढ़ते दामों के बीच एक पेट्रोल पंप के मालिक ने ग्राहकों के लिए अजीब सी शर्त रखी है यानी उस पेट्रोल पंप पर 50 रुपए से कम पेट्रोल कोई नहीं डलवा पाएगा।
ये सब हुआ है महाराष्ट्र के नागपुर जिले में। यहां पर एक पेट्रोल पंप के मालिक ने पचास रुपये से कम का पेट्रोल बेचने से साफ मना कर दिया है। पेट्रोल पंप के मालिक रविशंकर पारधी का कहना है कि कई लोग 20-30 रुपये का पेट्रोल डलवाते हैं। पेट्रोल डालने वाली मशीनें काफी तेज चलती हैं। इसलिए मशीन को चलाने में खर्च हो रही बिजली की खपत ज्यादा होती है। जब कर्मचारी नोजल उठाएगा तो उठाते ही 20-30 रुपये का पेट्रोल पूरा हो जाता है, जिसके कारण लोग झगड़ा भी करते हैं। इसलिए हमने बिजली की बचत और झगड़े कम करने के लिए ये फैसला लिया है। इसे लेकर बतौर पेट्रोल पंप के मालिक की ओर से पंप पर बाकायदा पोस्टर भी लगाएं गए हैं। इन पोस्टरों को देख हर कोई हैरान हो रहा है। जाहिर है जिस तरह से पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ रहे हैं तो ज्यादातर लोग रोजाना के काम-काज के लिए 20 से 30 रुपये का पेट्रोल डलवाते देखे जाते है।