घर बैठे आसानी से चेक करें अपना बैलेंस
पीएफ अकाउंट नंबर को अल्फान्यूमैरिक नंबर (AlphaNumeric Number) कहा जाता है। अल्फान्यूमैरिक मतलब ऐसा नंबर जिसमें इंग्लिश के अल्फाबेट और डिजिट्स दोनों में ही कुछ स्पेशल जानकारियां दी होती हैं। इस नंबर में राज्य, रीजनल ऑफिस, इस्टेबलिशमेंट (कंपनी) और पीएफ मेंबर कोड की डिटेल दी गई होती है। जैसे XX राज्या को कोड करता है, XXX क्षेत्र को कोड करता है, 1234567 इस्टेबलिशमेंट कोड होता है, XX1 एक्सटेंशन नंबर और 7654321 अकाउंट नंबर होता है। ईपीएफओ ने बैलेंस चेक करने की जानकारी खुद अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट @socialepfo पर शेयर की है।
गौरतलब है कि ईपीएफओ के हर मेंबर का अपना अलग यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (Universal Account Number) (UAN) होता है। कंपनी बदलने पर पीएफ अकाउंट अलग होते हैं, लेकिन यूएएन अकाउंट एक ही होता है। बता दें कि कोई भी मेंबर एक ही यूएएन में अपने अलग-अलग पीएफ की डिटेल देख सकता है।
ऐसे चेक करें पीएफ बैलेंस
बता दें कि आप घर पर बैठ कर भी आसानी से अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हो। पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एसएमएस EPFOHO UAN टाइप करके 7738299899 पर भेजें या फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करें।