PFI Raids: एमपी में पीएफआई पर बड़ा प्रहार, कई शहरों में एक साथ छापेमारी, 21 लोगों की गिरफ्तारी की खबर

PFI Raids In MP: एमपी के आठ जिलों में पीएफआई के ठिकानों पर एटीएस ने बड़ी दबिश दी है। प्रदेश के आठ जिलों से 21 लोगों की गिरफ्तारी की खबर है। पूर्व में गिरफ्तार चार लोगों से मिले इनपुट के आधार पर यह कार्रवाई की है।

mp pfi raids
mp pfi raids: एमपी में पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी

भोपाल: पीएफआई (mp pfi raids) पर एमपी में बड़ा प्रहार हुआ है। पहले गिरफ्तार हुए चार लोगों से मिले इनपुट के आधार पर पीएफआई सदस्यों के ठिकाने पर छापेमारी चल रही है। इंदौर, भोपाल और उज्जैन समेत प्रदेश के कई जिलों में छापेमारी चल रही है। पीएफआई लगातार एमपी में अपना विस्तार कर रहा था। साथ ही युवाओं को भड़का रहा था। इसके साथ ही एमपी एटीएस ने भी कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है। एटीएस की टीम उन संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। एमपी के साथ उत्तरप्रदेश, पंजाब , दिल्ली, केरल, गुजरात, कर्नाटक और असम में छापेमारी चल रही है।
इसके साथ ही इंदौर से पीएफआई के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। भोपाल से भी एक गिरफ्तारी हुई है। इंदौर से तौसीफ अहमद, यूसुफ मौलानी और दानिश गौरी को पुलिस ने उठाया है। अब्दुल रउफ बेलिम को भोपाल से गिरफ्तार किया गया है। अब्दुल रउफ बेलिम भी इंदौर का रहने वाला है। जिला बदर की कार्रवाई के बाद अब्दुल रउफ भोपाल में रह रहा था। इनलोगों के बारे में एटीएस को गिरफ्तार लोगों से जानकारी मिली थी।
एटीएस प्रदेश के आठ जिलों में छापेमारी की है। अभी तक 21 लोगों को गिरफ्तारी की खबर है। आरोपियों के ठिकाने पर एटीएस की टीम ने रात में ही दबिश देनी शुरू कर दी थी। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ भी की जा रही है। चार गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में यह जानकारी मिली है कि ये लोग एमपी में ट्रेनिंग सेंटर तैयार कर रहे थे, जहां युवाओं को ट्रेनिंग देने की तैयारी थी। इसके साथ ही देश विरोधी गतिविधियों में भी इनकी भूमिका सामने आई है। इन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।