रिसेट डाटा को क्लियर करना है बेहद जरूरी
आजकल हर कोई स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहा है। स्मार्टफोन की मदद से लोगों को अपने काम निपटाने में भी आसानी होती है, लेकिन एक समय के बाद स्मार्टफोन हैंग होना शुरू हो जाता है। अगर आपका भी स्मार्टफोन हैंग हो रहा है तो आज हम आपको कुछ ऐसी आसान ट्रिक्स के बारे में बताएंगे, जिससे की आप अपने स्मार्टफोन को हैंग होने से बचा सकते हैं।
इन टिप्स को फॉलो करने से आपके फोन की प्रोसेसिंग स्पीड काफी तेज हो जाएगी। बता दें कि फोन इस्तेमाल करने के बाद रिसेट डाटा को क्लियर करना बेहद जरूरी है। अगर आपका फोन हैंग हो रहा है तो फोन के फाइल मैनेजर में जाएं और यहां बेकार पड़े फोल्डर, फाइल्स और फोटो को डिलीट कर दें। ऐसा करने से आपके फोन की मेमोरी बढ़ेगी और फोन भी हैंग नहीं होगा।
इसके अलावा आप फोन सेटिंग में जाकर भी ज्यादा इस्तेमाल होने वाले एप्स के स्टोरेज में जाकर डाटा क्लियर कर सकते हैं। वहीं, कुछ एप्स को आप अनइंस्टॉल भी कर सकते हैं। इस बात का खास ध्यान रखें कि मोबाइल इस्तेमाल करते वक्त बैकग्राउंड में एक साथ खुली कई एप्स को बंद कर दें। एक साथ ज्यादा एप्स रन होने के कारण भी फोन हैंग होने लगता है।