तीन सिर वाले चीते की फोटो: 7 घंटे बारिश में बिताए, तब जाकर खिंची थी ये शानदार फोटो

Indiatimes

चीता अपनी रफ्तार की वजह से पहचाना जाता है. इसलिए इसके शिकार से बच निकलना बहुत मुश्किल होता है. लेकिन आज हम आपको चीते की उस अद्भुत और हैरान करने वाली तस्वीर से रूबरू करवाएंगे, जिसे एक वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ने अपने कैमरे में कैद किया था. हालांकि यह तस्वीर भले ही पुरानी है, लेकिन ऐसी तस्वीरों के लिए परफेक्ट टाइमिंग और धैर्यता की जरूरत होती है.

बता दें कि यह अद्भुत तस्वीर विंबलडन के वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर पॉल गोल्डस्टीन (Paul Goldstein) ने केन्या के मसाई मारा नेशनल पार्क में कैप्चर की थी. इस फोटो को पॉल ने अपने फेसबुक अकाउंट पर भी शेयर करते हुए अपनी खुशी का इजहार किया था. 

Three head Tigerinstagram

“इस तरह के पल मंत्रमुग्ध कर देने वाले होते हैं”

यह तस्वीर देख कर लग रहा है कि चीते के तीन सिर हैं, जो अलग अलग दिशाओं में देख रहे हैं. इसी परफेक्ट टाइमिंग ने इस तस्वीर में जान डाल दी है और लोगों को हैरान कर दिया है. सभी पॉल की फोटोग्राफी की प्रशंसा कर रहे हैं.

पॉल ने बताया कि ये तीन चीतों के इस एक क्लिक के लिए सात घंटे बारिश में बिताने पड़े. तब जाकर ये यूनीक तस्वीर उनके कैमरे में कैद हो सकी.

 

गौरतलब है कि पूरी दुनिया में चीते की कम होती संख्या चिंताजनक है. भारत समेत कई दूसरे देश चीते को बसाए जाने पर काम भी कर रहे हैं. पिछले ही साल भारत ने नामीबिया से 8 चीते लाए थे, जिसे कुनो-पालपुर नेशनल पार्क में छोड़ा गया है.

वहीं चीता भले ही ‘बिग कैट्स’ परिवार से आती हों, लेकिन शेर और बाघ की तरह ये दहाड़ नहीं सकते. इनकी आवाज़ बिल्लियों की तरह होती है. इन्हें रात के अंधेरे में कम दिखाई पड़ता है, इसलिए दिन में ये शिकार करते हैं. चीतों को पेड़ पर भी चड़ने में भी दिक्कत होती है.