PHOTOS: …जब छलक गए विदेशी महिला की आंखों से आंसू, अंधेरे में फंस गई थी कार, यूपी पुलिस ने ऐसे की मदद

.जब छलक गए विदेशी महिला की आंखों से आंसू, अंधेरे में फंस गई थी कार, यूपी पुलिस ने ऐसे की मदद

यूपी पुलिस ने की विदेशी महिला की मदद।

उत्तर प्रदेश में जहां एक ओर सड़कों पर आस्था का सैलाब उमड़ रहा है तो वहीं आम लोगों को थोड़ी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। वहीं रात के अंधेरे में एक विदेशी महिला परिवार संग रास्ता भटक कर जंगल में फंस गई। ऐसे में यूपी पुलिस की मदद मिली तो विदेशी महिला की आंखों में आंसू आ गए।  

बिजनौर में कांवड़ यात्रा को लेकर किए गए रूट डायवर्जन की वजह से यूक्रेन की महिला और उसके पति रास्ता भटक गए। बालावाली क्षेत्र में रात के अंधेरे में सुनसान जगह फंसे इस परिवार की पुलिस और डायल 112 ने मदद की। पुलिस रात में ही ट्रैक्टर लेकर पहुंची और कीचड़ में फंसी कार को निकालकर परिवार को रवाना किया।

जंगल में फंस गया था परिवार।

शुक्रवार की रात 11 बजे डायल 112 पर फोन आया। वहीं फोन पर विदेशी नागरिकों ने जंगल के बीच कहीं फंसे होने की सूचना दी। कॉल लोकेशन ट्रेस में पाया कि पीड़ित चंदक मंडावर क्षेत्र के जंगल में फंसे हुए हैं। पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद लगभग डेढ़ किलोमीटर जंगल में पैदल जाकर विदेशी महिला और उसके परिवार को सकुशल बचाया।
अंधेरे में फंस गया था परिवार।

पुलिसकर्मी अनुज कुमार ने बताया कि यूक्रेनी महिला अनास्तासिया अपने दिल्ली निवासी पति के साथ हरिद्वार जा रही थी, कांवड़ यात्रा के कारण रूट डायवर्जन के चलते दंपती रास्ता भटक गए, जिसके बाद उनकी गाड़ी जंगल में एक सुनसान जगह पर कीचड़ में फंस गई।
पुलिस ने ट्रैक्टर से खींचकर निकाली कार।

वहीं जंगली जानवरों ओर अन्य खतरों से घबराए दंपती ने डायल 112 पर कॉल किया। घना जंगल और अंधेरा होने के कारण पीड़ित अपनी लोकेशन पुलिस को नहीं बता पा रहे थे, लेकिन पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद दंपती को खोज निकाला। 
पुलिस ने बताया कि कार कीचड़ में धंसी होने के कारण मंडावर थाना पुलिस की मदद ली गई। जिसके बाद कार को ट्रैक्टर से खींचकर बाहर निकाला गया। पुलिस की कार्यशैली और रात के अंधेरे में पुलिस की मदद पहुंचने पर विदेशी महिला की आंखों से आंसू छलक गए।