Snowfall in Kashmir: घाटी में हुई भारी बर्फबारी के बाद कश्मीर के मौसम ने करवट बदल ली है. रात भर हुए हिमपात के कारण कई इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बर्फबारी के कारण मैदानी क्षेत्रों में भी अब ठंड बढ़ सकती है.
ठंड की दस्तक के साथ दुनिया का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. हालांकि बर्फबारी के लुफ्त के साथ कई जगहों पर लोगों को परेशानी भी झेलनी पड़ रही है. ताजा हिमपात के कारण मुगल रोड बंद हो गयी और पुंछ की ओर पीर की गली और पोषाना चेक पोस्ट के बीच कई वाहन फंस गए हैं.
एकाएक हुई भारी बर्फबारी में कई फीट तक बर्फ जमीन पर जम गई जिससे यातायात भी खासा प्रभावित हुआ है. हालांकि स्थानीय लोगों का मानना है कि बर्फबारी के साथ ही कश्मीर में सैलानियों का आना शुरू हो जाएगा जो कोरोना के चलते कई वर्षों से प्रभावित था.
रात में हुए हिमपात ने इलाके में ठिठुरन को भी बढ़ा दिया है. साथ ही मुख्य रोड पर बर्फ गिरने के कारण करीब 35 वाहन सड़कों पर ही फंस गए थे. डिप्टी एसपी ट्रैफिक राजौरी पुंछ रेंज आफताब शाह ने बताया कि यह ऑपरेशन आधी रात तक चला और 35 वाहनों को सुरक्षित रास्ता दिया गया. इन वाहनों में करीब 80 लोग सवार थे. (Image: ANI)
फिलहाल मौसम विभाग के अनुसार कश्मीर में तापमान 5 डिग्री बना हुआ है और अगले एक सप्ताह से 10 दिनों तक किसी भी बड़ी बर्फबारी का कोई पूर्वानुमान नहीं है. हालांकि कश्मीर के ही गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था