PM Modi dress detail during Kedarnath Visit: पीएम मोदी शुक्रवार को जब उत्तराखंड में केदारनाथ धाम पहुंचे तो वह एक खास ड्रेस में नजर आए. पीएम मोदी ने आज सुबह-सुबह बाबा केदार के दर्शन किए और इस दौरान पीएम के सिर पर हिमाचली टोपी दिखी और वे गिफ्ट की हुई पहाड़ी पोशाक में नजर आए. पीएम मोदी को चंबा यात्रा के दौरान वहां की महिलाओं ने यह पोशाक उपहार में दी थी. महिलाओं ने हाथ से इस पोशाक को बनाया था. पीएम मोदी ने वादा किया था कि जब वह इस बार ठंड में कहीं जाएंगे तो इसी ड्रेस को पहनेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार को उत्तराखंड दौरे पर हैं, जहां उन्होंने सुबह-सुबह बाबा केदारनाथ का दर्शन किया. पीएम मोदी जब बाबा केदार की पावन धरती पर पहुंचे तो वह एक अलग पोशाक में नजर आए. पीएम मोदी के सिर पर पहाड़ी टोपी थी और उनके बदन पर पहाड़ी पोशाक. केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना करने के दौरान पीएम मोदी ने जो ड्रेस पहनी थी, उसका नाता हिमाचल प्रदेश के चंबा से है.
जी हां, पीएम मोदी अभी बाबा केदार की पावन भूमि में हैं और इस अवसर पर उन्होंने हिमाचल प्रदेश के चंबा की महिलाओं द्वारा हाथ से बनाई गई पोशाक पहन रखी है. पीएम मोदी ने जो पोशाक पहनी है, उसे चोल डोरा के नाम से जाना जाता है. यह पोशाक प्रधानमंत्री मोदी को उनकी हाल की हिमाचल प्रदेश यात्रा के दौरान उपहार में दी गई थी और इस पर फाइन हैंडवर्क किया गया है.
हाल ही में जब पीएम मोदी चंबा की यात्रा पर गए थे, तभी उन्हें चंबा की महिलाओं की ओर से यह पोशाक उपहार में मिली थी. इस दौरान पीएम मोदी ने पोशाक बनाने वाली महिलाओं से वादा किया था कि वह पहली बार जब किसी ठंडी जगह जाएंगे तो इसे जरूर पहनेंगे और आज केदारनाथ धाम में इस पोशाक को पहनकर प्रधानमंत्री ने अपना वादा पूरा कर दिया.
दरअसल, आज सुबह केदारनाथ पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा केदार के दर्शन करने के बाद रुद्राभिषेक अनुष्ठान किया. उन्होंने आशीर्वाद स्वरूप माथे पर चंदन का त्रिपुंड धारण किया. प्रधानमंत्री बनने के बाद छठी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ पहुंचे हैं. केदारनाथ के बाद पीएम मोदी बद्रीनाथ भी जाएंगे. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है.