Navratri 2022: आज से यानी 26 सितम्बर से नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. पूजा से लेकर गरबा नाइट तक के लिए महिलाओं को अलग-अलग लुक लेना पसंद आता है. ऐसे में बॉलीवुड बालाओं से बेहतर फैशन टिप्स और कौन दे सकता है. आइए बॉलीवुड अदकाराओं के लुक पर एक नजर डालते हैं, जिनसे आप भी फैशन टिप्स ले सकती हैं…
ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म ’पोन्नियन सेलवन’ का प्रमोशन कर रही हैं. इस दौरान वे खास तरह के सूट कैरी कर रही हैं, जिनसे आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं.
माधुरी दीक्षित हाल ही अपने नेक्स्ट प्रोजेक्ट में गरबा खेलती नजर आ रही हैं. वे डिफरेंट डिजाइन के सूट और लहंगा कैरी कर रही हैं, जो आपको अपना आउटफिट सलेक्ट करने में हेल्प कर सकता है
यदि आप नवारात्रि पार्टी के अनुसार कोई स्टाइल कैरी करना चाहती हैं तो आपको कैटरीना कैफ के लुक से साड़ी आइडियाज मिल सकते हैं. लाइट वेट यह साड़ी हर पार्टी के लिए परफेक्ट रहेगी.
गरबा में अलग अलग दिन डिफरेंट आउटफिट कैरी किए जाते हैं. ऐसे में कियारा अडवाणी का यह पिंक मिरर वर्क लहंगा आपकी ड्रेस चॉइस में हेल्पफुल साबित होगा.गरबा में अलग अलग दिन डिफरेंट आउटफिट कैरी किए जाते हैं. ऐसे में कियारा अडवाणी का यह पिंक मिरर वर्क लहंगा आपकी ड्रेस चॉइस में हेल्पफुल साबित होगा.
गरबा के लिए यदि कुछ डिफरेंट ट्राय करने का मन है तो आप कृति सनोन के लुक से आइडिया ले सकती हैं. डार्क ग्रे मिरर वर्क लहंगा आपको डांडिया में अलग स्टाइल देगा.
नवरात्री पार्टी या अन्य किसी इवेंट में आप बोल्ड और डिफरेंट लुक लेना चाहती हैं तो जाह्नवी कपूर से कुछ टिप्स मिल सकते हैं. व्हाइट शिमर साड़ी के साथ बैकलेस ब्लाउज आपको सबसे अलग दिखा सकता है.
ब्लैक कलर का सूट यदि ट्राय करने का मन हो तो आलिया भट्ट का लुक आपकी मदद कर सकता है. सिम्पल फ्रील स्लीव्ज सूट आपको कम्फर्ट फील कराएगा.
साड़ी के साथ डिफरेंट ब्लाउज कैरी करके भी आप अपना लुक चेंज कर सकती हैं. श्रद्धा कपूर का पिंक साड़ी में ग्लैमर्स लुक आपको पसंद आएगा.