खैरी-चम्बा मार्ग पर पलटी पिकअप जीप, 10 लोग घायल

pickup jeep overturned on khairi chamba road 10 injured

चम्बा-खैरी वाया गोली मार्ग पर मंगलवार एक पिकअप जीप दुर्घटना में 10 लोग घायल हो गए, जिनमें से 3 का उपचार मेडिकल काॅलेज चम्बा मेंं चल रहा है जबकि 7 को भी मामूली चोटें आईं, जिन्हें स्थानीय निजी स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी दे…

चम्बा : चम्बा-खैरी वाया गोली मार्ग पर मंगलवार एक पिकअप जीप दुर्घटना में 10 लोग घायल हो गए, जिनमें से 3 का उपचार मेडिकल काॅलेज चम्बा मेंं चल रहा है जबकि 7 को भी मामूली चोटें आईं, जिन्हें स्थानीय निजी स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई। घायलों की पहचान तहसील सलूणी के गांव चांदल निवासी गुलजार पुत्र गुलामा, दावत पुत्र गूलामा, यासीन पुत्र शुक्रदीन, अक्लीमा पत्नी गुलजार व शबनम पुत्री शुक्रदीन तथा गांव गुनुनू निवासी लतीफ पुत्र गुलामा, फरोक पुत्र लतीफ, हलीमा पत्नी लतीफ, फाते पत्नी फारोक व रुकसाना पत्नी भूटो के रूप में हुई है। इनमें से गुलजार, लतीफ व हलीमा को मेडिकल काॅलेज रैफर कर दिया है।

बताया जा रहा है कि सभी लोग बोलेरो पिकअप (एचपी 67-3419) में सवार होकर घास लेने के लिए जा रहे थे। इस दौरान अचानक गोली जीरो प्वाइंट के पास पहुंचने पर गाड़ी बीच सड़क में पलट गई। गाड़ी के पलटने के बाद काफी समय तक वाहनों का जाम लग गया, जिसके बाद लोगों ने दुर्घटना की सूचना बनीखेत पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर आकर घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र तथा मेडिकल काॅलेज पहुंचाया। गनीमत रही कि गाड़ी सड़क से नीचे नहीं लुढ़की, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। उधर, पुलिस ने इस बारे में जांच शुरू कर दी है तथा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मेडिकल काॅलेज में भर्ती घायलों की हालत में सुधार है। डीएसपी चम्बा अजय कुमार ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है।