दिल्ली के ऑटो रिक्शा की तस्वीर वायरल, IAS ने कहा-यह ‘गार्डन’ करता है मिनी AC का काम

Mini Garden On Auto Rickshaw Roof: महेंद्र कुमार, नई सोच वाले ऑटो ड्राइवर हैं जिन्होंने अपने ऑटो रिक्शा की छत पर मिनी गार्डन उगाया हुआ है। ऐसा उन्होंने इसलिए किया है ताकि वह खुद को और यात्रियों को गर्मी से बचा सकें। सही में, यह गार्डन उनके ऑटो का मिनी AC है। कमाल के भारतीय!

 auto mini ac man grown mini garden on the roof of his auto ias says amazing indians

दिल्ली के ऑटो रिक्शा की तस्वीर वायरल, IAS ने कहा-यह ‘गार्डन’ करता है मिनी AC का काम

दिल्ली की सर्दी मशहूर है। लेकिन यहां गर्मी भी तगड़ी होती है। हालांकि, अब सर्दियों का मौसम आ चुका है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऑटो रिक्शा चर्चा का विषय बन चुका है, जिसकी तस्वीरें एक IAS अधिकारी ने शेयर की हैं। दरअसल, यह ऑटो इंडिया गेट के पास देखा गया था जिसकी छत पर एक खूबसूरत मिनी गार्डन उगाया गया है। दावा किया गया कि चालक ने इसलिए ऑटो की छत पर पौधे लगाए हैं ताकि रिक्शा के अंदर ठंडक बनी रहे। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब किसी ऑटो चालक ने ऐसा कमाल किया हो। इंटरनेट पर कई ऑटो वालों की कहानियां और तस्वीरें मौजूद हैं, जिन्होंने अपने ऑटो में मिनी गार्डन उगाने की शुरूआत की।

यह ‘गार्डन’ करता है मिनी AC का काम!

-ac-

दिल्ली के इस स्पेशल ऑटो की यह तस्वीरें आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने ट्विटर पर शुक्रवार, 14 अक्टूबर को साझा कीं। उन्होंने कैप्शन में बताया- आज दिल्ली में इंडिया गेट पर एक दोस्त ने इन तस्वीरों को कैमरे में कैद किया। महेंद्र कुमार, नई सोच वाले ऑटो ड्राइवर हैं जिन्होंने अपने ऑटो रिक्शा की छत पर मिनी गार्डन उगाया हुआ है। ऐसा उन्होंने इसलिए किया है ताकि वह खुद को और यात्रियों को गर्मी से बचा सकें। सही में, यह गार्डन उनके ऑटो का मिनी AC है। कमाल के भारतीय!

घास ही नहीं, फूल भी हैं इस मिनी गार्डन में

इन वायरल फोटोज में देखा जा सकता है कि जब इंडिया गेट के पास एक सीएनजी ऑटो गुजर रहा था तो कार से जा रहे शख्स ने उसे अपने कैमरे में कैद कर लिया गया। ऑटो की छत पर हरी घास के साथ फूल के पौधे भी लगे हैं जिसमें आपको खूबसूरत फूल साफ नजर आ रहे होंगे। इसके अलावा लंबे-लंबे झाड़ भी हैं, जो पहली नजर में ‘गन्ने’ की तरह लगते हैं। वैसे जो भी हो अंकल ने जिस तरीके से इतने पौधों को ऑटो की छत पर फिट किया है, वह यकीनन काबिले-ए-तारीफ है!

‘पुलिस को लेना चाहिए एक्शन…’

यह ऑटो रिक्शा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है। जी हां, अधिकारी के ट्वीट को अब तक लगभग 1400 लाइक्स और डेढ़ सौ से अधिक री-ट्वीट्स मिल चुके हैं। साथ ही, यूजर्स इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हालांकि, जहां अधिकतर यूजर ने ऑटोवाले भैया की सराहना की है, तो कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने कहा कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। क्योंकि अगर यह पौधे किसी दूसरे वाहन पर गिर गए तो दुर्घटना हो सकती है। आपकी राय क्या है? हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर बताएं।