आलिया भट्ट ने जब से दुनिया को बताया है कि वो प्रेग्नेंट हैं, तब से वो लगातार सुर्खियों में हैं. इस बीच अब आलिया की गोदभराई (Alia Bhatt Baby Shower) की तस्वीरें सामने आईं हैं, जिनमें वो बेहद सुंदर नजर आ रही हैं और अपने फैन्स का दिल जीत रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते बुधवार को मुंबई में आलिया भट्ट की गोदभराई का आयोजन हुआ. इस मौके पर उनके परिवार के अलावा कई दोस्त मौजूद रहे.
नीतू कपूर, करिश्मा कपूर, करण जौहर, महेश भट्ट, आकांक्षा रंजन, रिद्धिमा कपूर, अयान मुखर्जी और रोहित धवन जैसे कई सितारे ने मिलकर आलिया भट्ट की गोदभराई के कार्यक्रम में चार चांद लगाए.
alia-bhatt-baby-shower/Instagram
अभिनेता अनुष्का रंजन ने सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट की गोदभराई की कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें आलिया को पीले रंग के सूट में एक प्यारी सी मुस्कान के साथ देखा जा सकता है. तस्वीर में आलिया के साथ अनुष्का, ऋषिका मोघे और उनकी बहन शाहीन भट्ट भी नजर आ रही हैं.
alia-bhatt-baby-shower/Instagram
इस मौके पर जहां आलिया भट्ट ने चमकीले पीले रंग का अनारकली सूट पहना था, वहीं रणबीर कपूर ने गुलाबी रंग का कुर्ता पहना था.
आलिया की गोद भराई की तस्वीरें सामने आने के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें रिद्धिमा रणबीर के साथ दिख रही हैं और उन्होंने इसे कैप्शन दिया, ‘होने वाले डैडी.’ वहीं दूसरी तस्वीर में रिद्धिमा के साथ आलिया हैं और इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘होने वाली मां.’
Instagram
alia-bhatt-baby-shower/Instagram
alia-bhatt-baby-shower/Instagram
Alia and Ranbir Kapoor tied the knot on April 14, 2022, after dating for many years, at Ranbir’s Mumbai residence in an intimate ceremony.
Instagram
शादी के दो महीने बाद आलिया और रणबीर ने जून के महीने में घोषणा की थी कि वे माता-पिता बनने वाले हैं और अपने बच्चे के स्वागत के लिए तैयार हैं.
कपल ने खुशखबरी देते हुए एक तस्वीर भी शेयर की की, जिसे खूब पसंद किया गया था.
alia-bhatt-baby-shower/Instagram
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर, फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में एक साथ नजर आए थे.