चेहरे पर आने लगे हैं पिगमेंटेशन तो इन 2 चीज़ों से करें इसे दूर, हरदम ग्लो करेगी स्किन

30 उम्र के बाद चेहरे पर पिगमेंटेशन नज़र आना स्‍वभाविक है. यह शरीर में न्‍यूट्रिशन की कमी, धूप, प्रदूषण आदि के कारण तेजी से बढ़ता है. कई लोग इसे हटाने के लिए स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्‍तेमाल करते हैं, लेकिन इसके बावजूद पिगमेंटेशन है कि कम होने का नाम नहीं लेता. ऐसे में तरह तरह के स्किन ट्रीटमेंट का भी लोग सहारा लेते हैं. आपको बता दें कि पिगमेंटेशन को कम करने के लिए आप कुछ घरेलू नुस्‍खों को आजमा सकते हैं, जो काफी फायदेमंद साबित होते हैं. आप घर में मौजूद टमाटर और आलू के रस का इस्तेमाल कर इसे आसानी से कम कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि टमाटर और आलू के रस से आप किस तरह पिगमेंटेशन का दूर कर सकते हैं.

आलू और टमाटर क्‍यों है फायदेमंद
आपको बता दें कि आलू में भरपूर मात्रा में ऐसे मिनरल्स पाए जाते हैं, जो स्किन पर दाग-धब्‍बों को दूर करने में मदद करते हैं. इसमें मौजूद विटामिन-सी स्किन के टैनिंग को कम करता है और स्किन पर ग्‍लो लाता है. वहीं, टमाटर एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है, जो स्किन को हाइड्रेट करने में काफी मदद करता है. यह पिगमेंटेशन को भी कम करने में असरदार है.

इस तरह करें इस्तेमाल
एक टमाटर और एक आलू लें और इसे अच्‍छी तरह से मिक्‍सी में पीस लें. अब अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें और इस पेस्‍ट को चेहरे पर लगा लें. आप इसे अपने गर्दन और हाथ पर भी लगा सकते हैं. करीब 15 मिनट बाद अपने चेहरे को अच्‍छी तरह से धो लें. अगर आप इसे हर सप्‍ताह लगाएंगे तो धीरे धीरे पिगमेंटेशन कम होने लगेगा. यही नहीं, इसके इस्‍तेमाल से स्किन के अन्‍य दाग धब्‍बे भी दूर हो जाएंगे.