सोशल मीडिया पर एक पायलट बेटी, और उसके पिता का दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल है. वीडियो में पायलट बिटिया विमान के गेट के पास से कैमरे की तरफ हाथ हिलाकर ‘हाय’ करते हुए पिता के पास जाती है, जोकि एक सीट पर बैठे हुए हैं. वीडियो में वो अपने पापा के पास पहुंचते ही उनके पैर छू लेती है, जवाब में पिता भी मुस्कुरा कर उसको आशीर्वाद देते हैं. इसके बाद पायलट बेटी अपने पिता के गले लग जाती है.
पायलट बेटी ने पिता को बैठाकर उड़ाया प्लेन
बाप-बेटी के बीच इस अद्भुत प्रेम को देखकर लोग इमोशनल हो रहे हैं. भावुक कर देने वाले इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर pilot_krutadnya नामक यूजर द्वारा शेयर किया गया है, जिसे अब तक 7.8 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
पायलट बेटी ने पिता के लिए दी स्पीच
इससे पहले ऐसा ही एक मिलता-जुलता वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक उड़ती फ्लाइट में, एक पायलट बेटी ने अपने पिता के लिए भावुक भाषण दिया था. ये बेटी अपने सेवानिवृत्त हो रहे कैप्टन पिता को आखिरी बार होम बेस पर ले जा रही है ती है. यह खुशी का पल तब भावुकता में बदल गया जब एक पायलट बेटी ने अपने सेवानिवृत्त कैप्टन पिता को अपने भाविक स्पीच के साथ शुभकामनाएं दीं. कैप्टन सीके व्यास हाल ही में हिमालयपुत्र एविएशन लिमिटेड, दिल्ली के साथ एक हेलिकॉप्टर पायलट के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. व्यास 43 साल तक पायलट रहे. एक कॉर्पोरेट फर्म में शामिल होने से पहले वे भारतीय वायु सेना में थे.
कैप्टन व्यास के रिटायरमेंट के लिए उनकी सबसे छोटी बेटी कप्तान चानू व्यास ने उड़ते विमान में भाषण दिया. चानू इंडिगो में प्रथम अधिकारी हैं. वह रायपुर से नई दिल्ली जाने वाले विमान को उड़ा रही थीं और इसी फ्लाइट में उनके पिता कैप्टन सीके व्यास भी सवार थे. चानू ने अपनी स्पीच को ‘बहुत खास’ व ‘भावनात्मक दिन’ कहकर शुरू किया था.