Pitbull Dog: लखनऊ के बाद गुरुग्राम में पिटबुल का महिला पर हमला, सिर से लेकर कमर तक नोच डाला, दिल्ली रेफर

Gurugram Pitbull Attack: गुरुग्राम में पिटबुल डॉग ने एक महिला पर हमला कर गंभीर तौर से घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि महिला काम पर जा रही थी। तभी पिटबुल डॉग ने उस पर हमला कर दिया और सिर से लेकर कमर तक कई जगह नोच डाला। पीड़िता की शिकायत पर पिटबुल की मालकिन पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

लखनऊ के बाद गुरुग्राम में पिटबुल का महिला पर हमला, सिर से लेकर कमर तक नोच डाला, दिल्ली रेफर
लखनऊ के बाद गुरुग्राम में पिटबुल का महिला पर हमला, सिर से लेकर कमर तक नोच डाला, दिल्ली रेफर

गुड़गांव: उत्तर प्रदेश के लखनऊ के बाद अब हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) में पिटबुल डॉग (Pitbull Dog) के हमले की घटना सामने आई है। सिविल लाइंस इलाके में गुरुवार सुबह काम पर जा रही महिला पर एक खूंखार नस्ल के पिटबुल डॉगी ने हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। पिटबुल के हमले से महिला के सिर, चेहरे और कमर पर गहरे जख्म हो गए। पुलिस को दी शिकायत में मूल रूप से पश्चिम बंगाल के निवासी ब्यूटी ने बताया कि वह सिविल लाइंस इलाके में किराये पर रहती हैं। सुबह करीब 7 बजे वह अपनी जेठानी के साथ काम पर जा रही थीं। जैसे ही वह पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के सामने पहुंचीं तो अचानक एक मकान के मालिक ने पिटबुल की चेन खोल दी, जिससे वह उनकी जेठानी मुन्नी पर झपट पड़ा।

डॉगी ने जेठानी के पूरी शरीर को जगह-जगह से काट लिया, जब शोर किया तो राहगीरों की मदद से छुड़वाया। आरोप है कि पहले भी यह पिटबुल कई लोगों को काट चुका है। महिला की हालत गंभीर है। पिटबुल नस्ल के कुत्ते काफी खूंखार और सबसे ज्यादा आक्रामक माने जाते हैं। कई देशों में पिटबुल प्रजाति के कुत्ते को रिहायशी इलाकों में पालने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।

पुलिस ने मालकिन के खिलाफ दर्ज किया केस
थाना सिविल लाइन जांच अधिकारी ओमप्रकाश यादव ने बताया कि पिटबुल डॉग की मालकिन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। घायल महिला का अभी इलाज चल रहा है, जिसके चलते उसके बयान नहीं किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि महिला को इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पिटबुल ने महिला के सिर, कमर और चेहरे को बुरी तरह से नोच दिया था। इससे महिला का काफी खून बह गया।

यूपी के लखनऊ में पिटबुल के हमले से हुई थी महिला की मौत
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में जुलाई महीने में पालतू पिटबुल के हमले से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी। कैसरबाग के बंगाली टोला में रिटायर्ड शिक्षिका सुशीला त्रिपाठी अपने बेटे अमित के साथ रहती थी। सुशीला और बेटे ने घर में पिटबुल नस्ल का कुत्ता पाला हुआ था। सुशीला रोज की तरह जब पिटबुल ब्राउनी को खाना देने गई, तो उसने हमला कर दिया। इस हमले में पिटबुल ने बुरी तरह से उनके शरीर को नोच डाला। इससे उनकी मौत हो गई थी।