नूपुर शर्मा के मामले पर खाड़ी देशों की प्रतिक्रिया को लेकर बोले पीयूष गोयल

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि खाड़ी देशों में रहने वाले सभी भारतीय सुरक्षित हैं और उन्हें चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं. पिछले दिनों बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक बयान को लेकर खाड़ी के कई देशों ने आपत्ति जताई थी. इन देशों ने भारतीय राजदूतों को बुलाकर अपनी नाराज़गी व्यक्त की थी. कई देशों में भारतीय सामानों के बहिष्कार की मांग भी उठी. इस्लामिक देशों से संगठन ओआईसी ने भी इस मामले पर अपनी नाराज़गी व्यक्त की.

हालाँकि भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करके ओआईसी के बयान को ग़ैर ज़रूरी बताया था. इसके अलावा पड़ोसी पाकिस्तान ने भी इस मामले पर नरेंद्र मोदी सरकार का आलोचना की थी. इस मामले पर स्पष्टीकरण देते हुए पीयूष गोयल ने कहा- कहीं भी कोई तनाव नहीं है. मैं नहीं समझता कि बयान सरकार के किसी व्यक्ति ने दिया था. इसलिए इसका सरकार पर कोई प्रभाव नहीं है. उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय ने इस पर स्पष्टीकरण दे दिया है और बीजेपी ने भी इस पर ज़रूरी क़दम उठाए हैं. पीयूष गोयल ने कहा- हम दुनिया का नेतृत्व करते हैं और हम ऐसा करना जारी रखेंगे. इन देशों के साथ हमारे अच्छे रिश्ते हैं और ये रिश्ते बने रहेंगे.