Plantation is necessary for environmental protection: Anil Chauhan President Rotary Club Solan

पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण जरूरी : अनिल चौहान अध्यक्ष रोटरी क्लब सोलन

पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश रोटरी सोलन

सोलन 31 जुलाई 2022

रोटरी क्लब ,इनर व्हील क्लब सोलन के तत्वधान मैं आज ग्राम पंचयात चेवा में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया किया। इस पौधरोपण मै 100 पोधे लगाए गए। कार्यक्रम मै श्रेष्ठा नन्द , डीएफओ ने मुख्य रूप से भाग लिया

रोटरी क्लब के प्रधान अनिल चौहान ने बताया कि पेड़-पौधे हमारे जीवन का आधार हैं। ये न केवल हमें छाया और फल-फूल देते हैं, बल्कि जीवनोपयोगी ऑक्सिजन देते हैं। हमारे आसपास जितने ज्यादा पेड़ होंगे, वातावरण उतनी ही शुद्ध होगा। उन्होंने कहा कि हरेक व्यक्ति को अपने जीनवनकाल में कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल भी स्वयं करनी चाहिए। साथ ही अन्य लोगों को भी पौधे लगाने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
श्रेष्ठा नन्द , डीएफओ ने पार्क में पौधारोपण कर उनका महत्व बताया। उन्होंने कहा कि पौधारोपण प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है। हमारी आने वाली पीढ़ी को शुद्ध वातावरण मिल सके इसके लिए सबको पौधारोपण और पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान देना चाहिए। बिना पेड़ पौधों के जीवन की कल्पना संभव नहीं