पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए और बागवानी के प्रति लोगों को आकर्षित करने के लिए सूद सम्मलेन उत्कर्ष 2021 में कई प्रकार के सुंगधित, औषधिय व औरीगेनो जैसे नए किस्म के पौधे बडी संख्या में वितरित किए गए। सूद सभा सोलन के अध्यक्ष विरेंद्र सूद ने बताया कि संस्था ने समारोह में आए सभी परिवारों को नौणी यूनिवर्सटी के डाक्टर अनिल सूद और डाक्टर मीनू सूद की ओर से ये पौधे मुहैया कराए गए।
सभा के महासचिव आरके सूद ने कहा कि उनका प्रयास था कि समारोह में आए सभी लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के साथ साथ उन्हें पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने के लिए भी प्रेरित किया जाए। उन्होनंे बताया कि ओरिगेनो, लेमनग्रास के पौधों को लेने के लिए परिवारों ने खूब उत्साह दिखाया और 150 से ज्यादा पौधे वितरित किए गए। सूद सभा की ओर से कोषाध्यक्ष धीरज सूद ने नौणी यूनिवर्सटी के दोनो डाक्टर्ज का इस पुनित कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।