Pledge taken in Tehsil to conquer Corona demon on Dussehra in solan RITIKA JINDAL

दशहरे पर कोरोना राक्षस पर विजय पाने के लिए तहसील और पटवारखानों में ली गई शपथ : रितिका जिंदल

 

सोलन तहसील में कोरोना को हराने के लिए  सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने शपथ ली | कार्यकारी तहसीलदार रितिका जिंदल ने इस मौके पर सभी को शपथ दिलवाई और  उन्हें कोविड  को हम मिल कर कैसे हरा सकते हैं  इसके लिए आवश्यक टिप्स भी दिए है | गौर तलब है कि सारा भारत वर्ष अनलॉक हो चुका है लोग रोज़गार के लिए अपने घरों से निकलने को मजबूर हो चुके है | लगातार कोरोना संक्रमण भी बढ़ रहा है | यह संक्रमण ज़्यादा न फैले इस के लिए देश के सभी नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है | इसकी शुरुआत सरकारी कार्यालयों  से की जा रही है |  अधिकारियों और कर्मचारियों को बताया जा रहा है कि यह बिमारी कितनी घातक है और इस से कैसे निपटा जा सकता है |

 अधिक जानकारी देते हुए आईएएस  रितिका जिंदल ने बताया कि  दशहरे  बुराई पर अच्छाई की जीत है और  कोरोना भी  बुराई का प्रतीक है इस लिए इस पर विजय पाने के लिए  जिला के सभी पटवार सर्किल में  तहसीलों में  कर्मचारियों और अधिकारियों को आज शपथ दिलाई गई है  और कोरोना संक्रमणा को कैसे कम किया जा सकता है और उसके बचने के क्या उपाय है इस बारे में उन्हें शपथ के माध्यम से अवगत करवाया गया है | उन्होंने बताया कि संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनना , हाथ धोना , सोशल डिस्टेंसिंग क्यों ज़रूरी है इस बारे में भी उन्हें विस्तार से बताया गया है | उन्होंने कहा कि यह शपथ इस लिए दिलाई जा रही है क्योंकि संक्रमण की संख्या बढ़ रही है और उसे नियंत्रण करने में सरकारी तंत्र एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है |