Plot near Jewar Airport: जेवर एयरपोर्ट के करीब प्लॉट चाहिए! केवल दो दिन बचे हैं और लाइन में खड़े हैं हजारों खरीदार

YEIDA Plot Scheme: यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के नजदीक 477 प्लॉट बेच रही है। पिछले दो साल में यमुना प्राधिकरण की तरफ से रेजिडेंशल प्लॉट (YEIDA Residential Plot Scheme) की यह सबसे बड़ी स्कीम है। यही वजह है कि इस स्कीम को लेकर लोगों में जबदरस्त क्रेज है।

Yeida plot scheme

नई दिल्ली: यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) ग्रेटर नोएडा में जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के नजदीक 477 प्लॉट बेच रही है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सात सितंबर से शुरू हुई थी जो सात अक्टूबर तक चलेगी। अब तक 60 हजार लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं, जबकि 30 हजार से अधिक लोग आवेदन जमा कर चुके हैं। इसकी समयसीमा दो दिन में खत्म हो रही है। लेकिन अब भी बड़ी संख्या में लोग आवेदन जमा नहीं कर पाए हैं। लोगों की शिकायत है कि वेबसाइट स्लो होने के कारण वे प्लॉट के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने इसकी लास्ट डेट बढ़ाने की मांग की है। पिछले दो साल में यमुना प्राधिकरण की तरफ से रेजिडेंशल प्लॉट (Residential Plot Scheme) की यह सबसे बड़ी स्कीम है।

इस स्कीम के तहत सेक्टर 16, 17, 18, 20 और 22 डी में प्लॉट बेचे जा रहे हैं। इस स्कीम में 60 वर्गमीटर के 16, 90 वर्गमीटर के 19, 120 वर्गमीटर के 262, 162 वर्गमीटर के 40, 200 वर्गमीटर के 67, 300 वर्गमीटर के 26, 500 वर्गमीटर के 5, 1000 वर्गमीटर के 8 और 2000 वर्ग मीटर के चार प्लॉट शामिल हैं। ये प्लॉट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अलावा फिल्म सिटी प्रोजेक्ट के करीब हैं। यही वजह है कि इस स्कीम को लेकर लोगों में जबदरस्त क्रेज है। इस स्कीम में केवल ऑनलाइन आवेदन का विकल्प है। लेकिन वेबसाइट के स्लो होने के कारण लोग आवेदन नहीं कर पा रहे हैं।

लोगों की शिकायत
लोगों की शिकायत है कि शाम को वेबसाइट स्लो हो जाती है। अथॉरिटी ने केवल दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं जो शाम छह बजे बंद हो जाते हैं। उनका कहना है कि अथॉरिटी को वेबसाइट की समस्या को दूर करना चाहिए और हेल्पलाइन नंबर की संख्या बढ़ानी चाहिए। अगर इसकी तारीख नहीं बढ़ाई गई तो बड़ी संख्या में लोग इससे वंचित रह सकते हैं। अधिकारियों का कहना है कि अब तक इस बारे में कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर आवेदन करने में कोई समस्या आ रही है तो इसे तुरंत दुरुस्त कराया जाएगा।

आवेदन की अंतिम तारीख

इस योजना में आगामी सात अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकेगा। आवेदनों की जांच के बाद अंतिम सूची वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। उसके बाद 15 नवंबर 2022 को इसका ड्रॉ कराया जाएगा। शासन के निर्देश के तहत ड्रॉ की निगरानी के लिए कमिटी गठित करने के साथ इसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। यीडा सीईओ ने बताया कि ड्रॉ की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद एक सप्ताह के भीतर आवेदकों की लिस्ट यीडा की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। इसके बाद अगले एक सप्ताह के अंदर ही अलॉटमेंट लेटर जारी कर दिए जाएंगे।

कितने दिन में करना होगा भुगतान

इस योजना में आवंटन के 60 दिनों के भीतर आवेदकों को प्लॉट की कीमत का भुगतान करना अनिवार्य है। आवेदन के साथ यमुना अथॉरिटी की वेबसाइट पर जाकर पैसा जमा कर सकते हैं। आवेदन करते समय भूखंड की कुल कीमत का 10 प्रतिशत पैसा जमा करना होगा। इस योजना में एकमुश्त भुगतान करने वालों को भूखंड आवंटन में प्राथमिकता दी जाएगी। 60 वर्गमीटर प्लाट की कीमत लगभग 10 से 11 लाख के बीच होगी।

पेमेंट के लिए तीन विकल्प
प्लॉट की कीमत के पेमेंट के लिए तीन विकल्प होंगे। कीमत का एकमुश्त भुगतान करने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। दूसरे विकल्प में 50 प्रतिशत राशि एकमुश्त और शेष किस्तों में भुगतान, तीसरे विकल्प में 30 प्रतिशत राशि एकमुश्त और 70 प्रतिशत राशि किस्तों में भुगतान करने का विकल्प दिया जाएगा। अगर प्लॉट की संख्या के लिए एकमुश्त भुगतान करने वाले आवेदकों की संख्या अधिक होगी तो उनके बीच ही ड्रा होगा।

कैसे करें अप्लाई

इसके लिए आपको यमुना अथॉरिटी की बेवसाइट www.yamunaexpresswayauthority.com पर जाना होगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें। यहां पर मांगी गई जानकारी भरें। इसके बाद फिर लॉगिन पर क्लिक करें। लॉगिन पर क्लिक करने के बाद आपको एप्लिकेशन फॉर्म दिख जाएगा। इस पर सारी जानकारी भरने के बाद सेव करें और नेक्स्ट टैब पर क्लिक करें। यह प्रक्रिया पूरी करने पर आपकी एप्लिकेशन सेव हो जाएगी। आवेदन के साथ ही प्लॉट की 10 फीसदी रकम भी ऑनलाइन ही जमा करानी होगी।