नोएडा एयरपोर्ट (Noida Airport) के करीब घर बनाने का सपना भारी पड़ सकता है। यमुना अथॉरिटी (YEIDA) ने दावा किया है कि एक फर्जी बेवसाइट उसके नोएडा एयरपोर्ट के करीब उसके नोटिफाइड एरिया (Notified Area) में रेजिडेंशियल प्लॉट (Residential Plot) बेच रही है। उसने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि इससे निवेशकों को चूना लग सकता है।
नोएडा: अगर आप भी नोएडा एयरपोर्ट (Jewar Airport) के करीब प्लॉट खरीदने की योजना बना रहे हैं तो सावधान हो जाइए। यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) के मुताबिक एक फर्जी वेबसाइट नोएडा एयरपोर्ट के करीब उसके नोटिफाइड एरिया में रेजिडेंशियल प्लॉट बेच रही है। यमुना अथॉरिटी ने इस बारे में एक नोटिस जारी किया है। इसके मुताबिक yamunaawasiyabhukhand.in नाम की यह वेबसाइट हूबहू यीडा की आधिकारिक वेबसाइट की तरह है। इसमें अथॉरिटी के मास्टर प्लान के साथ-साथ नोएडा एयरपोर्ट, फिल्म सिटी, लॉजिस्टिक्स हब और दूसरे प्रोजेक्ट्स की डिटेल दी गई है। साथ ही प्लॉट के रजिस्ट्रेशन के लिए बटन दिया गया है। यमुना अथॉरिटी ने निवेशकों को इससे दूर रहने की सलाह दी है।
यह नोटिस अथॉरिटी के सीईओ अरुण वीर सिंह की तरफ से जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि yamunaawasiyabhukhand.in की एक फर्जी वेबसाइट अपने व्यक्तिगत फायदे के लिए यमुना अथॉरिटी की मुख्य परियोजनाओं की डिटेल और मास्टरप्लान का मिसयूज कर रही है। नोटिस में कहा कहा गया है कि अथॉरिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.yamunaexpresswayauthority.com है। यीडा के सीईओ ने कहा कि अथॉरिटी ने गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा और आगरा जिलों में यमुना एक्सप्रेसवे से लगी जमीन को नोटिफाई किया है। इस इलाके में कोई भी व्यक्ति जमीन नहीं बेच सकता है। अथॉरिटी का कहना है कि वह इस बारे में पुलिस में भी शिकायत दर्ज करेगी।
प्लॉट के नाम पर मिल सकता है धोखा
यीडा के अधिकारियों का कहना है कि इस फर्जी वेबसाइट का मकसद नोएडा एयरपोर्ट के करीब सस्ते प्लॉट बेचने के नाम पर निवेशकों को चूना लगाना है। इसमें जेवर विहार (Jewar Vihar) नाम से एक हाउसिंग सोसाइटी का प्लान दिखाया गया है। दावा किया जा रहा है कि यह लग्जरी फ्रीहोल्ड रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट यमुना एक्सप्रेसवे पर स्थित है। यह रेजिडेंशियल और इनवेस्टमेंट पर्पज के लिए परफेक्ट है और यहां सभी तरह की सुविधाएं मौजूद है। इसमें यह दावा भी किया गया है कि यह सोसाइटी नोएडा एयरपोर्ट, फिल्म सिटी, बुलेट ट्रेन, मॉल्स, मेट्रो स्टेशन, हॉस्पिटल्स और एजुकेशनल इंस्ट्रीट्यूट के करीब है।
इस बारे में संपर्क करने पर वेबसाइट से जुड़े एक शख्स ने दावा किया कि कंपनी फ्रीहोल्ड प्रॉपर्टीज बेचती है। उसने कहा, ‘हम यीडा के नोटिफाइड एरिया में जमीन नहीं बेच रहे हैं। हम प्रस्तावित नोएडा एयरपोर्ट के करीब फ्रीहोल्ड प्रॉपर्टीज बेच रहे हैं। अगर यीडा को लगता है कि हमने उसके कंटेंट्स के कॉपीराइट का उल्लंघन किया है तो उसे नोटिस देना चाहिए।’
हालांकि उसने रेजिडेंशियल प्लॉट की लोकेशन का खुलासा नहीं किया। साथ ही उन्होंने वेबसाइट के प्रमोटर्स की जानकारी भी नहीं दी। वेबसाइट ने दावा किया है कि रेजिडेंशियल स्कीम का ड्रॉ 22 सितंबर को निकाला जाएगा। यीडा ने सात सितंबर को एक रेजिडेंशियल प्लॉट स्कीम लॉन्च की थी। इसके तहत सेक्टर 16, 17, 18, 20 और 22-डी में प्लॉट बेचे जा रहे हैं। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख सात अक्टूबर है। इसका ड्रॉ 18 नवंबर को होगा। इस स्कीम में 60 से लेकर 2 हजार वर्ग मीटर तक के प्लॉट मौजूद हैं।