Plot near Jewar Airport : आवेदनों की जांच के बाद अंतिम सूची वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। उसके बाद 15 नवंबर 2022 को इसका ड्रॉ कराया जाएगा। शासन के निर्देश के तहत ड्रॉ की निगरानी के लिए कमिटी गठित करने के साथ इसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। इस स्कीम के तहत सेक्टर 16, 17, 18, 20 और 22 डी में प्लॉट बेचे जा रहे हैं।
नई दिल्ली : अगर आप जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के पास प्लॉट लेना चाहते हैं, तो आपके आप एक शानदार डील पाने का आखिरी मौका है। यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) ग्रेटर नोएडा में जेवर एयरपोर्ट के पास 477 प्लॉट बेच रही है। पिछले दो साल में यमुना अथॉरिटी की तरफ से रेजिडेंशल प्लॉट (Residential Plot Scheme) की यह सबसे बड़ी स्कीम है। इन प्लॉट्स के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन है। इन प्लॉट्स के लिए ऑनलाइन आवेदन सात सितंबर से शुरू हुए थे। सात अक्टूबर आवेदन की आखिरी तारीख है। इसलिए आप भी जेवर एयरपोर्ट के पास प्लॉट लेना चाहते हैं तो यह मौका नहीं चूकें। 60 हजार से अधिक लोग इन प्लॉट्स के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। आइए इस स्कीम और आवेदन के प्रोसेस के बारे में जानते हैं।
15 नवंबर को होगा ड्रॉ
इस योजना में आवेदन के लिए आज यानी सात अक्टूबर आखिरी तारीख है। आवेदनों की जांच के बाद अंतिम सूची वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। उसके बाद 15 नवंबर 2022 को इसका ड्रॉ कराया जाएगा। शासन के निर्देश के तहत ड्रॉ की निगरानी के लिए कमिटी गठित करने के साथ इसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। यीडा सीईओ ने बताया कि ड्रॉ की प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक सप्ताह के भीतर आवेदकों की लिस्ट यीडा की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। इसके बाद अगले एक सप्ताह के अंदर ही अलॉटमेंट लेटर जारी कर दिए जाएंगे।
इन सेक्टर्स में बेचे जा रहे प्लॉट
इस स्कीम के तहत सेक्टर 16, 17, 18, 20 और 22 डी में प्लॉट बेचे जा रहे हैं। इस स्कीम में 60 वर्गमीटर के 16, 90 वर्गमीटर के 19, 120 वर्गमीटर के 262, 162 वर्गमीटर के 40, 200 वर्गमीटर के 67, 300 वर्गमीटर के 26, 500 वर्गमीटर के 5, 1000 वर्गमीटर के 8 और 2000 वर्ग मीटर के चार प्लॉट शामिल हैं। ये प्लॉट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अलावा फिल्म सिटी प्रोजेक्ट के करीब हैं। यही वजह है कि इस स्कीम को लेकर लोगों में जबदरस्त क्रेज है। इस स्कीम में केवल ऑनलाइन आवेदन का विकल्प है। लेकिन वेबसाइट के स्लो होने के कारण लोग आवेदन नहीं कर पा रहे हैं।
इस तरह करें आवेदन
आवेदन के लिए आपको यमुना अथॉरिटी की बेवसाइट www.yamunaexpresswayauthority.com पर जाना होगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें। यहां पर मांगी गई जानकारी भरें। इसके बाद फिर लॉग-इन पर क्लिक करें। लॉग-इन पर क्लिक करने के बाद आपको एप्लिकेशन फॉर्म दिख जाएगा। इस पर सारी जानकारी भरने के बाद सेव करें और नेक्स्ट टैब पर क्लिक करें। यह प्रक्रिया पूरी करने पर आपकी एप्लिकेशन सेव हो जाएगी। आवेदन के साथ ही प्लॉट की 10 फीसदी रकम भी ऑनलाइन ही जमा करानी होगी।