यह कार्यक्रम जिला प्रशासन और केपीएमजी संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। उपमंडल अधिकारी कांगड़ा नवीन तंवर ने बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की। वहीं, केपीएमजी कंपनी के अधिकारी प्रांशु माथुर, हिमाचल प्रदेश साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग के अधिकारी मनोज शर्मा ने छात्रों को पीएम गति शक्ति योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
तंवर ने कहा कि देश को आगे ले जाने के लिए यह सिस्टम अपनाना बहुत आवश्यक हो गया है। अभी तक पुरानी व्यवस्था में विभिन्न विभागों से एनओसी लेने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ता रहा है। इस सिस्टम में सारी जानकारी काम शुरू होने के साथ ही प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि पुरानी व्यवस्था में किसी सड़क को बनाने के बाद केबल या पानी का पाइप डालने के लिए उखाड़ना पड़ता है। इसका मुख्य कारण विभिन्न विभागों को एक-दूसरे के कार्य की जानकारी नहीं होना होता है। इस सिस्टम को अपनाने के बाद सभी विभाग अपने-अपने कार्य को एक बार में ही पूरा करेंगे। इससे पैसे और समय की भी बचत होगी। कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार शर्मा, एमबीए विभाग के कोआर्डिनेटर डॉ. अजय कटोच, प्राध्यापक डॉ. अखिल गौतम, अंकिता सूद, डॉ. मेघना सूद, प्रियंका सूद सहित कॉलेज के 150 के करीब विद्यार्थी मौजूद रहे।