पीएम दौरे को लेकर बिलासपुर में प्रदेश भर से सीआईडी के करीब 75 जवान पहुंचे हैं। ये जवान शहर समेत आसपास क्षेत्रों के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे। एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा कि पीएम दौरे को लेकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर रैली के लिए लुहणू में वाटरप्रूफ पंडाल लगेगा। शनिवार शाम को प्रधानमंत्री की सुरक्षा का जायजा लेने के लिए एसपीजी की टीम पहुंचेगी। एसपीजी रविवार को पुलिस और जिला प्रशासन के साथ बैठक कर पीएम के दौरे से जुड़े सभी स्थानों का निरीक्षण करेगी। पीएम की मंडी रैली के दौरान हुई बारिश के बाद सरकार ने सबक लिया है। बिलासपुर दौरे के दौरान मौसम खराब होने की स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी हैं। रैली स्थल पर वाटरप्रूफ टेंट लगाया जा रहा है। पंडाल की लंबाई 350 मीटर और चौड़ाई 250 मीटर होगी। पंडाल में करीब 75,000 कुर्सियां लगाई जाएंगी। स्टेज भी लुहणू मैदान में सिंथेटिक ट्रैक में बनेगी। जनसभा स्थल प्रभारी स्वदेश ठाकुर ने कहा कि रैली के दौरान लोगों के बैठने के लिए उपयुक्त व्यवस्था की जाएगी। बिजली के लिए जेनरेटर सेट की व्यवस्था अलग से की जाएगी।