प्रधानमंत्री वायुसेना के हेलिकाप्टर से भुंतर हवाई अड्डे में उतरेंगे। यहां से उनका काफिला भुंतर-कुल्लू के बजाय भुंतर से वामतट होकर गुजरने वाले फोरलेन से सीधा रथ मैदान स्थित रथयात्रा स्थल में पहुंचेगा।
पांच अक्तूबर को शुरू होने वाले कुल्लू दशहरा की भगवान रघुनाथ की रथयात्रा को देखेंगे। वह ढालपुर और रथ मैदान में मात्र 15 से 20 मिनट तक ही रुकेंगे। पीएम मोदी कहां से रथयात्रा को देखेंगे, उस जगह को भी प्रशासन फाइनल करने में जुट गए है, लेकिन फाइनल एसपीजी की ओर से किया जाएगा। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी को रथयात्रा देखने के लिए दो जगहों को चिन्हित किया जाएगा। प्रधानमंत्री वायुसेना के हेलिकाप्टर से भुंतर हवाई अड्डे में उतरेंगे। यहां से उनका काफिला भुंतर-कुल्लू के बजाय भुंतर से वामतट होकर गुजरने वाले फोरलेन से सीधा रथ मैदान स्थित रथयात्रा स्थल में पहुंचेगा। पीएम के दौरे में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता हो, इसके लिए पुलिस विभाग रोडमैप तैयार करने में जुटा है। लाखों लोगों की भीड़ वाले कुल्लू दशहरा में यातायात सबसे बड़ी चुनौती होगी।