PM Kisan: 7 दिन बाद आएगी पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त, यहां चेक करें किसे मिलेगा पैसा?

अब पीएम किसान योजना की 12वीं किस्‍त मिलने वाली है.

अब पीएम किसान योजना की 12वीं किस्‍त मिलने वाली है.

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त जारी कर सकते हैं. कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, 17 और 18 अक्टूबर को कृषि-स्टार्टअप कॉन्क्लेव और किसान सम्मेलन 2022 के दौरान प्रधानमंत्री मोदी इसकी घोषणा करेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी कुछ किसानों से बात भी कर सकते हैं.

केंद्र सरकार की सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक 11 किस्त किसानों को भेजी जा चुकी हैं. इसके पहले आखिरी किस्त 31 मई को जारी की गई थी. अगली किस्त आने से पहले किसानों को बेनिफिशियरी लिस्ट और अकाउंट स्टेटस चेक कर लेना चाहिए. यहां किसानों को बताने जा रहे हैं कि वे घर बैठे ही कैसे बेनिफिशियरी स्टेटस चेक कर सकते हैं.

इस तरह चेक कर सकते हैं पीएम किसान सम्मान निधि योजना की लिस्ट

स्टेप-1:  पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
स्टेप-2:  इस वेबसाइट के होमपेज पर ‘किसान कॉर्नर’ पर क्लिक करें.
स्टेप-3:  अब ‘लाभार्थी सूची’ विकल्प पर क्लिक करें.
स्टेप-4:  इसके बाद अपने राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी भरें.
स्टेप-5:  इन सभी डिटेल्स को भरने के बाद, ‘रिपोर्ट प्राप्त करें’ पर क्लिक करें और आपको पूरी सूची मिल जाएगी.

लाभार्थी की स्थिति की जांच कैसे करें?

स्टेप-1:  इसके लिए भी आधिकारिक वेबसाइट  pmkisan.gov.in पर जाएं.
स्टेप-2:   होमपेज पर ‘किसान कॉर्नर’ सेक्शन पर क्लिक करें.
स्टेप-3:  अब, ‘लाभार्थी स्थिति’ टैब पर क्लिक करें.

क्या है पीएम किसान योजना?
पीएम-किसान योजना के तहत पात्र किसान परिवारों को हर चार महीने में 2,000 रुपये मिलते हैं और सालाना 6,000 रुपये मिलते हैं. यह पैसा हर साल तीन किस्तों-अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवंबर और दिसंबर-मार्च में मुहैया कराया जाता है. ऐसे किसान परिवारों को पेंशन प्रदान करने के लिए दिसंबर 2018 में पीएम किसान योजना शुरू की गई थी, जिन्हें वित्तीय सहायता की जरूरत है.

पीएम किसान योजना के लिए कौन से किसान आवेदन कर सकते हैं?
किसी भी सरकारी योजना के कुछ पात्रता मानदंड होते हैं, जिसके आधार पर लाभ जारी किए जाते हैं. पीएम किसान योजना के लिए छोटे और सीमांत किसान पात्र हैं. इसके अलावा, सभी भूमिधारक किसान परिवार, जिनके नाम पर खेती योग्य भूमि है, योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के पात्र हैं.