PM Kisan Tractor Yojana: दिवाली पर आधे दाम में ट्रैक्टर अपने घर ले आएं किसान, सरकार दे रही सुविधा, जानिए आप कैसे उठा सकते हैं फायदा

प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना में सरकार द्वारा किसानों को ट्रैक्टर खरीदने के लिए सब्सिडी दी जा रही है. इसमें 50 फीसदी तक की सब्सिडी मिल रही है.

PM Kisan Tractor Yojana

किसानों को सारे दस्तावेज पास के ही सेंटर पर जाकर सीएससी पोर्टल पर जमा कराने होंगे.

नई दिल्ली: सरकार किसानों को ख़ास तोहफा दे रही है. आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को सरकार आधे दाम में ट्रैक्टर दे रही है. किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार किसान सम्मान निधि जैसी कई प्रकार की योजनाएं लाती है. ऐसी ही एक योजना है प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना. जिसमें सरकार द्वारा किसानों को ट्रैक्टर खरीदने के लिए सब्सिडी दी जा रही है. इसमें 50 फीसदी तक की सब्सिडी मिल रही है. आधे दाम में ट्रैक्टर अपने घर ला सकते हैं.

इस योजना की जरूरत

देश में कई किसान ऐसे हैं, जिनके पास खेती योग्य जमीन की भी कमी है. उनकी आर्थिक स्थिति भी कमजोर है. ऐसे किसानों को ध्यान में रखकर ही इस योजना की शुरुआत की गई. आर्थिक रूप से कमजोर किसान कम से कम ट्रैक्टर खरीदकर अपनी स्थिति को बेहतर बना सकते हैं. सरकार इस योजना के अंतर्गत 20 से 50 प्रतिशत तक की छूट दे रही है. हालाँकि इस योजना की अभी तक शुरूआत नहीं हुई है.

कहां से मिलेगी सब्सिडी?

इस योजना का लाभ राज्य सरकार या केंद्र सरकार द्वारा लिया जा सकता है. इसमें सरकार किसानों से आवेदन मांगती है. जिसमें चयन होने के बाद किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा.

ये ले सकते हैं लाभ

  • किसानों की न्यूनतम आय डेढ़ लाख रुपये या इससे कम होनी चाहिए.

  • किसानों के पास खेती योग्य जमीन का होना जरुरी है.

  • उनका बैंक अकाउंट पैन कार्ड से लिंक होना चाहिए.

  • किसान के पास पहले से ट्रैक्टर नहीं होना चाहिए.

  • परिवार का केवल एक ही सदस्य इस योजना के लिए पात्र हो सकता है.

  • इस योजना के अंतर्गत केवल एक ही ट्रैक्टर के लिए आवेदन किया जा सकता है.

इन दस्तावेजों को रखें तैयार

  • आधार कार्ड,

  • पैन कार्ड,

  • बैंक अकाउंट,

  • पासबुक की फोटोकॉपी,

  • खेत के दस्तावेज, जैसे खसरा खतौनी की कॉपी,

  • पासपोर्ट साइज फोटो,