PM Modi Birthday: पक्ष-विपक्ष से मिली बधाई, किसी ने कहा वरदान तो किसी ने चीतों को लेकर कसा तंज

Indiatimes

आज यानी 17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया जा रहा है. 72 साल के हो चुके PM मोदी इस अवसर पर देश को उन चीतों का उपहार देने वाले हैं जो भारत से सालों पहले विलुप्त हो गए थे. इस मौके पर पक्ष-विपक्ष हर तरफ से पीएम मोदी को शुभकामनाएं मिल रही हैं. पीएम मोदी के जन्मदिन पर उनके लिए शुभकामना संदेशों से सोशल मीडिया के प्लेटफ़ॉर्म भरे पड़े हैं.

पक्ष-विपक्ष से मिली बधाई

Pm Modi

पीएम के जन्मदिन के मौके पर गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. इसके साथ ही विपक्ष के कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत विपक्ष के कई दिग्गजों ने भी उन्हें ट्वीट द्वारा जन्मदिन की बधाई दी है. कहीं पर पीएम मोदी को भगवान का वरदान बताया गया, तो कहीं शुभकामनाओं के साथ साथ उनपर तंज भी कसा गया.

पीएम मोदी के जन्मदिन पर गृह मंत्री अमित शाह ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘देश के सर्वप्रिय नेता और हम सभी के प्रेरणास्रोत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूं और ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं.’ इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि पीएम मोदी ने अपनी भारत प्रथम की सोच और गरीब कल्याण के संकल्प से असंभव कार्यों को भी संभव करके दिखाया है.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने इस मौके पर कहा कि, “प्रधानमंत्री… भारत के लिए भगवान का वरदान हैं, यह मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि जन्म लेने के बाद से ही उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया. PM बड़े फैसले लेते हैं.”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस मौके पर ट्वीट कर पीएम मोदी को बधाई दी है. पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई के साथ साथ उनकी तारीफ करते हुए कहा है कि पीएम मोदी ने अपने नेतृत्व से देश में प्रगति और सुशासन को अभूतपूर्व मजबूती दी है और पूरे विश्व में भारत की प्रतिष्ठा और स्वाभिमान को नई ऊंचाई दी है. ईश्वर उन्हें स्वस्थ रखें और दीर्घायु करें.

पक्ष के साथ साथ विपक्ष ने भी पीएम मोदी को बधाई दी है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरी वाल ने ट्वीट के माध्यम से PM मोदी को जन्मदिन की बधाई दी.

कांग्रेस के शशि थरूर ने पीएम मोदी के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए उन्हें बधाई दी.

अखिलेश यादव ने कसा तंज

बहुजन समाजपार्टी की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पीएम को बधाई दी,

वहीं पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने उन पर तंज कसते हुए एक कैरिकेचर साझा किया