PM Modi in Kedarnath: बाबा केदार का दर्शन, पूजन, नंदी के आगे सिर झुकाया… पीएम मोदी की शिव आराधना

PM Narendra Modi in Kedarnath Dham: पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार की सुबह बाबा केदार के दरबार में पहुंचे। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने भगवान भोलेनाथ अराधना की। बाबा केदार का अभिषेक किया। त्रिपुंड लगवाया और नंदी बाबा के सामने सिर नवाया।

pm narendra modi in kedarnath dham see pictures from baba bholenath darbar
PM Modi in Kedarnath: बाबा केदार का दर्शन, पूजन, नंदी के आगे सिर झुकाया… पीएम मोदी की शिव आराधना

PM Modi in Kedarnath: पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार की सुबह बाबा भोले के दरबार केदारनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान वे अलग ही रंग में नजर आए। चंबा की ड्रेस और हिमाचली टोपी के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी ने एक साथ कई निशानों को साधा। हिमाचल प्रदेश में चुनाव की घोषणा हो चुकी है। चुनाव का बिगुल बजने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का केदारनाथ दौरा हिमाचल प्रदेश को लेकर केंद्रित दिखा। चंबा की महिला की ओर से दिया गया ड्रेस उन्होंने बाबा केदारनाथ के दरबार में पहना हुआ था। पीएम यहां पर हिमाचली टोपी लगाए नजर आए। बाबा के दरबार में पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की। बाबा केदार का अभिषेक किया। रुद्राक्ष धारण किया। फूलों की माला पहनी। बाहर निकले तो नंदी बाबा के चरणों में श्रद्धा से सिर नवाया। इसके बाद उन्होंने केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया।

मंदिर के गर्भगृह में पूजन की तस्वीर आई सामने

पीएम नरेंद्र मोदी के केदारनाथ धाम मंदिर में पूजन की तस्वीरें सामने आई हैं। इसमें वे पूरे भक्तिभाव के साथ पूजा अर्चना करते दिख रहे हैं। पुजारी की ओर से पढ़ाए जाने वाले मंत्रों और विधियों को पूरा करते वे दिख रहे हैं।

​छठी बार पीएम मोदी पहुंचे केदारनाथ धाम​

वर्ष 2017 में प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी केदारनाथ पहुंचे थे। इस साल दो बार जाने के बाद लगभग हर साल वे केदारनाथ जाते रहे हैं। वर्ष 2020 में कोरोना लॉकडाउन के कारण उनका कार्यक्रम स्थगित हुआ। इसके बाद से वे लगातार यहां दूसरे वर्ष पहुंचे।

रेड कार्पेट पर चलते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे पीएम मोदी

केदारनाथ धाम में पीएम मोदी के आगमन को लेकर रेड कार्पेट बिछाया गया था। बाबा केदार के दरबार को भव्य तरीके से सजाया गया था। बाबा केदार का दर्शन और पूजन कार्यक्रम के बाद रोपवे प्रोजेक्ट के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी रेड कार्पेट पर चलते नजर आए।

नंदी के आगे सिर झुकाया, प्रणाम की मुद्रा में आए नजर

पीएम नरेंद्र मोदी बाबा नंदी के आगे सिर झुकाए नजर आए। वे नंदी बाबा की अराधना करते नजर आए। नंदी की अराधना के बाद पीएम नरेंद्र मोदी मंदिर परिसर से बाहर निकल गए।

हाथ में धारण की रुद्राक्ष की माला

पूजन के बाद पुजारी ने पीएम नरेंद्र मोदी को बाबा केदारनाथ के प्रसाद के रूप में रुद्राक्ष की माला भेंट की। पीएम मोदी इसे हाथ में धारण करते दिखे। रुद्राक्ष को गले और हाथों में धारण करने की परंपरा है। अमूमन बाबा भोले की अराधना करने वाले साधु-सन्यासी हाथों में कई जगह रुद्राक्ष धारण किए दिखते हैं।

त्रिपुंड लगवाते दिखे प्रधानमंत्री मोदी

केदारनाथ धाम में त्रिपुड धारण करने का अपना अलग ही महत्व है। बाबा की अराधना करने पहुंचे भक्त प्रसाद के रूप में इसे धारण करते हैं। पीएम मोदी भी पुजारी के सामने हाथ जोड़कर, झुके हुए त्रिपुंड धारण करते दिखाई दिए।

​गर्भगृह में पूरे विधि-विधान के साथ की भगवान भोलेनाथ की अराधना​

पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे विधि विधान के साथ भोलेनाथ की अराधना की। इस दौरान वे जलाभिषेक और अन्य पूजन प्रक्रियाओं को पूरा कराते नजर आए। पंडितों की ओर बोले जाने वाले मंत्रों का उच्चारण भी पीएम मोदी करते नजर आए।

बाबा केदार के धाम पहुंच पीएम मोदी ने जोड़े हाथ

केदारनाथ धाम पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान भोलेनाथ के दरबार के आगे हाथ जोड़ा। कुछ देर खड़े रहे। इसके बाद मंदिर भीतर प्रवेश किया।

​फूलों से सजाया गया केदार धाम, खुले मौसम में शानदार नजारा​

पीएम नरेंद्र मोदी के केदारनाथ धाम की यात्रा के दौरान मौसम बिल्कुल साफ हो गया। धूप खिली रही। इस दौरान पहाड़ों के बीच स्थित बाबा केदार का दरबार काफी भव्य लग रहा था।

पीएम मोदी पहुंचे केदार धाम, सीएम धामी रहे साथ में मौजूद

पीएम नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम शुक्रवार की सुबह पहुंचे। इस दौरान उनके साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। वर्ष 2017 के बाद पीएम नरेंद्र मोदी की यह छठी केदारनाथ धाम यात्रा है।