प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को केदारनाथ पहुंचे है उन्होंने यहां बाबा की पूजा-अर्चना व जलाभिषेक किया। प्रधानमंत्री ने केदारनाथ में आदि शंकराचार्य की मूर्ति का लोकार्पण भी किया। जो नई केदारपुरी वहां बसाई गई है, उसका भी उद्घाटन प्रधानमंत्री के द्वारा किया गया है वहीं इस कार्यक्रम को सोलन में भी एशिया के सबसे ऊंचे शिव मंदिर जटोली में वर्चुअल माध्यम से देखा गया है। बता दें कि इस कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय धरोहर में 54 मंदिरों में हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन स्थित एशिया का सबसे ऊंचे शिव मंदिर जटोली को भी चयनित किया गया था।
इस मौके पर मन्दिर परिसर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे,उनके साथ इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन, प्रदेश उपाध्यक्ष पुरषोतम गुलेरिया, जिलाध्यक्ष आशुतोष वैद्य,स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल व महिला आयोग की अध्यक्षा डेज़ी ठाकुर मौजूद रही।
इस मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि पीएम मोदी ने आज केदारनाथ में विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास किए है। उन्होंने बताया कि 2013 की त्रासदी में श्री शंकराचार्य जी की समाधि ध्वस्त हुई थी उसका भी आज पुनर्निर्माण कर पीएम मोदी ने शिलान्यास किया हैं। उन्होंने कहा कि जहां जहां भी शंकराचार्य जी का जाना हुआ वहां वहां आज ककेदारनाथ में हुए कार्यक्रम में पीएम मोदी के सम्बोधन को लाइव वर्चुअल माध्यम से सुना गया है।