पीएम मोदी आज आ रहे काशी; देंगे करोड़ों की सौगात, पढ़ें यूपी की सभी लेटेस्ट खबरें

उत्तर प्रदेश के लिए आज का दिन काफी अहम है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वाराणसी आ रहे हैं, जहां वह तीन दिवसीय सम्मेलन ‘अखिल भारतीय शिक्षा समागम’ का उद्घाटन करेंगे. इतना ही नहीं, पीएम मोदी सिगरा स्टेडियम में 1774 करोड़ की 43 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. सीएम योगी ने ट्वीट कर पीएम मोदी के वाराणसी दौरे का स्वागत किया है. इसके अलावा, विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा आज लखनऊ में रहेंगे, जहां वह अखिलेश यादव से मुलाकात कर चुनाव में सपा के विधायकों का साथ मांगेंगे. तो चलिए जानते हैं आज उत्तर प्रदेश में क्या-क्या हो रहा है.

दरअसल, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के सहयोग से अखिल भारतीय शिक्षा समागम का आयोजन कर रहा है. शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी आज वाराणसी में इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के साथ- साथ सम्मेलन में सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के विश्वविद्यालयों के 300 से अधिक कुलपति एवं निदेशक सहित शिक्षाविद, नीति निर्माता, उद्योगों के प्रतिनिधि आदि हिस्सा लेंगे.

बयान के अनुसार, सम्मेलन में उच्च शिक्षा के बदलते परिदृश्य एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने के बारे में चर्चा की जाएगी. शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, इस सम्मेलन में शिक्षा से जुड़े विभिन्न पक्षकार पिछले दो वर्षों में कई पहलों के सफल कार्यान्वयन के बाद इस बात पर चर्चा करेंगे कि देश भर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को आगे कैसे कार्यान्वित किया जा सकता है. मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले महीने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में मुख्य सचिवों के एक सम्मेलन को संबोधित किया था जहां राज्यों ने इस मुद्दे पर अपना दृष्टिकोण साझा किया था. इस संबंध में परामर्शों की श्रृंखला में वाराणसी शिक्षा समागम अगली कड़ी है.

7 से 9 जुलाई तक चलने वाले तीन दिवसीय इस समागम के कई सत्रों में बहु-विषयक और समग्र शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार, भारतीय ज्ञान प्रणाली, शिक्षा का अंतरराष्ट्रीयकरण, डिजिटल सशक्तिकरण तथा ऑनलाइन शिक्षा, अनुसंधान, नवाचार और उद्यमिता, गुणवत्ता, रैंकिंग और प्रत्यायन, समान और समावेशी शिक्षा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षकों की क्षमता निर्माण जैसे विषयों पर चर्चा होगी. मंत्रालय के बयान के अनुसार, अखिल भारतीय शिक्षा समागम में उच्च शिक्षा पर वाराणसी घोषणा को अंगीकार किया जायेगा जो उच्च शिक्षा प्रणाली के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करने के लिए भारत की विस्तारित दृष्टि और नए सिरे से उसकी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करेगा.

 लखनऊ में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे अखिलेश, यशवंत सिन्हा भी होंगे मौजूद

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की आज शाम करीब 5.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. माना जा रहा है कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, क्योंकि प्रेस कॉन्फ्रेंस में विपक्ष के संयुक्त प्रत्याशी यशवंत सिन्हा भी मौजूद रहेंगे. इससे पहले 5 बजे विधायकों की बैठक भी होगी.

पीएम मोदी के आगमन से पहले सीएम योगी का ट्वीट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी के काशी दौरे से पहले ट्वीट कर उनका स्वागत और अभिनंदन किया. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी के द्वारा होने वाले कई परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास से उत्तर प्रदेश के विकास को एक नया विस्तार मिलेगा.

पीएम मोदी के काशी दौरे का प्लान

पीएम मोदी वाराणसी पहुंचकर दोपहर दो बजे सबसे पहले एलटी कॉलेज में अत्याधुनिक केंद्रीयकृत मिडडे मील रसोई का शुभारंभ कर वहां मौजूद करीब बीस बच्चों से संवाद करेंगे. इसके बाद दोपहर 2:45 बजे पर इंटरनेशनल कन्वेशन सेंटर रुद्राक्ष में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन पर अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे. अंत में शाम करीब चार बजे प्रधानमंत्री डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिगरा पहुंचेंगे, जहां पर करोड़ों की योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण की सौगात के साथ खिलाड़ियों से संवाद करेंगे.

पीएम मोदी आज यानी गुरुवार को अपने करीब साढ़े चार घंटे के काशी दौरे के दौरान 553.76 करोड़ की तीस योजनाओं का लोकार्पण और 1220.58 करोड़ की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.